मुंबई

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी! गढ़चिरौली में 5 नक्सली ढेर, 8 घंटे तक चली मुठभेड़

Gadchiroli Gadchiroli Encounter : गढ़चिरौली में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद 5 नक्सली मारे गए। अभी तलाशी अभियान जारी है।

मुंबईOct 21, 2024 / 07:54 pm

Dinesh Dubey

Encounter in Gadchiroli Maharashtra : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच बड़ी खबर आ रही है। जहां गढ़चिरौली जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में कम से कम 5 नक्सली मारे गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गढ़चिरौली के कोपरशी वन क्षेत्र (Koparshi Forest Area) में सोमवार को यह मुठभेड़ हुई। इस दौरान गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो टीम और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
यह भी पढ़ें-लाल आतंक पर बड़ी चोट! उत्तर गढ़चिरौली हुआ नक्सल मुक्त, कल मुठभेड़ में ढेर हुए थे 12 नक्सली

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल (Neelotpal) ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे कोपरशी वन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद 5 नक्सली मारे गए। अभी उक्त वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। जबकि मारे गए नक्सलियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में नक्सलियों की कायराना हरकत, सरेंडर करने वाले नक्सली को घात लगाकर मारा डाला

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 8 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद मौके से 5 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इनमें 3 महिला नक्सली और 2 पुरुष नक्सली बताये जा रहे हैं। कमांडो टीम अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। मारे गए नक्सलियों के पास से ऑटोमैटिक हथियार और अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें-25 लाख और 16 लाख रुपये के इनामी नक्सली कौन हैं? जिन्होंने डिप्टी सीएम की मौजूदगी में किया सरेंडर

Hindi News / Mumbai / सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी! गढ़चिरौली में 5 नक्सली ढेर, 8 घंटे तक चली मुठभेड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.