महाराष्ट्र: भंडारा में आश्रम स्कूल में 37 छात्रों को हुई फूड पॉइजनिंग, कई की हालत गंभीर
उमदी गांव सांगली जिले के जत शहर से 60 किलोमीटर दूर है। यहां समता नाम का एक आश्रम विद्यालय है। वर्तमान में इस आश्रम विद्यालय में 150 से 200 छात्र पढ़ते और रहते हैं। आश्रम स्कूल में बच्चों की उम्र पांच साल से लेकर पंद्रह साल तक है। सभी छात्र आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार से है।बासुंदी खाने से बिगड़ी तबियत
रविवार को उमदी गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम था। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के बाद बचा हुआ खाना समता आश्रम स्कूल के विद्यार्थियों को दिया गया। जब उक्त भोजन रात में छात्रों ने खाया तो कुछ ही देर में उन्हें उल्टी और सिर में दर्द होने लगा। सूचना मिलते ही आश्रम विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक मौके पर पहुंचे।