मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा शहर के पुराने सतारा रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि कार चला रहे मकबूल ने पहले नियंत्रण खो दिया और दुर्घटना हुई, जिसके बाद कार में आग लग गई। इससे चालक सहित कार जलकर खाक हो गई। हादसे के वक्त सड़क पर ट्रैफिक नहीं होने के कारण किसी को घटना की जानकारी नहीं हुई। सुबह वहां से गुजर रहे लोगों को दुर्घटना का पता लगा।
यह भी पढ़ें
Vande Bharat Express: मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस मवेशियों से टकराई, ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त, देखें तस्वीरें
इस बीच मिली जानकारी के अनुसार मकबूल अक्सर काम के सिलसिले में बाहर जाता था। उसका फलों का व्यापार और केले के निर्यात का कारोबार था। हादसे वाले दिन भी वह काम से कहीं गया था और परिवार को उसने फोन कर बताया था कि उसे घर आने में देर रात होगी। लेकिन पलूस से बलवडी फाटा की ओर जाने वाले रास्ते पर युवक की कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे के वक्त सड़क सुनसान थी, जिस वजह से उसकी मदद के लिए भी कोई नहीं आ सका। घटना का पता सुबह तड़के लगा। हादसे में कार पूरी तरह जल गई। मकबूल का ज्यादातर शरीर भी जल चुका था। सुबह लोगों ने जलती कार को देखा तो कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पलूस पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।