सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे है कि क्या युवक मनोरोगी है? या उसने महज स्टंटबाजी में यह हरकत की है? बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटना पर संज्ञान लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। दरअसल समृद्धि महामार्ग परियोजना को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की महत्वाकांक्षी परियोजना के रूप में समझा जाता है, ऐसे में उद्घाटन के महज चंद दिनों बाद हुई इस घटना ने सभी को चौंका दिया है।
आरोपी युवक की तलाश शुरू
पुलिस अभी तक समृद्धि महामार्ग पर फायरिंग करने वाले युवक तक नहीं पहुंच सकी है और उसकी शिनाख्त का काम जारी है। इंटरनेट पर यह वीडियो करीब दो-तीन दिन पहले ही अपलोड किया गया है। पुलिस युवक को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें
PM मोदी ने महाराष्ट्र को दी 75,000 करोड़ की सौगात, रेल-सड़क और हेल्थ परियोजनाओं का शुभारंभ
आरोपी युवक की तलाश शुरू
पुलिस अभी तक समृद्धि महामार्ग पर फायरिंग करने वाले युवक तक नहीं पहुंच सकी है और उसकी शिनाख्त का काम जारी है। इंटरनेट पर यह वीडियो करीब दो-तीन दिन पहले ही अपलोड किया गया है। पुलिस युवक को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
बीच सड़क की दुस्साहस
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लेकिन अधिकारिक तौर पर इसकी सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। वायरल वीडियो में आरोपी युवक स्कॉर्पियो कार के सामने खड़ा होकर शॉटगन से फायरिंग करता है। घटना स्थल पर एक सुरंग भी नजर आ रही है।
सूत्रों के मुताबिक, संबंधित सुरंग औरंगाबाद जिले के सावंगी इलाके में समृद्धि महामार्ग पर स्थित हो सकती है। इससे पहले समृद्धि महामार्ग पर दौड़ती बैलगाड़ियों के बेड़े की तस्वीर वायरल हुई थी। बता दें कि समृद्धि महामार्ग को महाराष्ट्र की भाग्य रेखा के रूप में देखा जा रहा है। पीएम मोदी ने खुद 11 दिसंबर को इसका शुभारंभ किया था। इसलिए इस परियोजना की सफलता को लेकर जोरदार चर्चा हो रही है।