सलीम फ्रूट ने आगे कहा कि अनीस इब्राहिम की बेटी की शादी में दाऊद से लेकर परिवार का हर सदस्य मौजूद था। इस शादी में आईएसआई के कई बड़े ऑफिसर भी मौजूद थे। इस शादी में दाऊद मुंबई का बना हुआ सूट पहनकर कमांडोज की सुरक्षा में कुछ देर के लिए शामिल हुआ था। हालांकि इस दौरान दाऊद तक पहुंचना मुश्किल था, इसलिए वो सिर्फ दूर से ही दाऊद को देख पाया।
यह भी पढ़ें
Maharashtra: BJP नेता नितेश राणे का बड़ा आरोप, कहा- ‘हिंदू लड़कियों का धर्म बदलने के लिए दिए जा रहे बाइक और पैसे’
सलीम फ्रूट ने बताया कि कई बार सलीम लंगड़ा सिर्फ माप लेकर दाऊद के शूट सिलवाता था और सलीम फ्रूट के द्वारा दुबई और सउदी से होकर दाऊद तक इन्हें पहुंचाया जाता था। जब से कोरोना आया है, तब से दाऊद के लिए कुछ भी नहीं भेजा गया है। एनआईए के सामने सलीम फ्रूट के दिए गए बयान को लेकर उनके वकील विकार राजगुरू का कहना है कि एनआईए के सामने दर्ज किया गया बयान अदालत में एडमिशेबल नहीं है। बता दें कि वकील ने आगे कहा कि ऐसे में उस बयान की कोई मतलब नहीं निकलता है। एनआईए किसी और के दिए गए बयान और अफवाहों को ग्राउंड बनाकर उसे सलीम फ्रूट के स्टेटमेंट में जोड़ रही है। दाऊद के कपड़े लेकर सलीम फ्रूट गया, ये बात एनआईए कैसे प्रमाणित करेगी? सलीम फ्रूट से जो भी बात हुई है, उसमें उसने कहा है कि वो अदालत में अपना बयान देगा तब कई चीजों का खुलासा कर सकता है। सलीम फ्रूट के बयान के नाम पर मीडिया ट्रायल करने की कोशिश की जा रही है।