मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश से विदर्भ के वर्धा जिले के कई हिस्सों में भीषण बाढ़ आ गई है। जिले में रात से हो रही बारिश से कई गांव पानी से घिरे हुए हैं। बारिश के चलते जिले के स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिला प्रशासन ने बारिश की तीव्रता को देखते लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
बाढ़ के कारण जिले की कई सड़कें बंद हो गई हैं। हिंगनघाट तालुका के अलमडोह, मनसावली, सोनेगांव, कन्होली गांव बाढ़ में डूबे हुए हैं। देवली और सेलू तालुका के कई गांवों का भी संपर्क टूट गया है। निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्वी तालुका के सोरटा, पानवाडीसह सहित कुछ गांवों में पानी घुस गया है। इन गांवो के चारो तरफ बाढ़ का पानी हैं। यह भविष्यवाणी की गई है कि लगातार बारिश के कारण स्थिति और खराब हो सकती है। कई गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए है, जिस वजह से बचाव कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
आईएमडी ने सोमवार को मुंबई समेत महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों में तेज बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। वहीँ, गढ़चिरौली और गोंदिया जिले में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. जबकि आज के लिए सिंधुदुर्ग, सांगली, सोलापुर और उस्मानाबाद के लिए मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में एक जून को मॉनसून के दस्तक के बाद से बारिश संबंधी घटनाओं में कम से कम 105 लोगों की जान गयी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट में बाढ़, आकाशीय बिजली, भूस्खलन और अन्य कारणों को मौत की वजह बताया गया है।