मुंबई

Maharashtra: बार-बार कहते हैं मैं बालासाहेब ठाकरे का बेटा, कोई शक है क्या? रामदास कदम ने उद्धव ठाकरे पर बोला बड़ा हमला

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान खत्म होता नहीं दिख रहा है। शिवसेना के दोनों खेमे एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। साथ ही जुबानी जंग भी तेज है। इसी बीच शिंदे गुट के नेता रामदास कदम ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वे बार-बार कहते हैं कि मैं बालासाहेब ठाकरे का बेटा हूं, कोई शक है क्या?

less than 1 minute read
Sep 19, 2022
रामदास कदम ने उद्धव ठाकरे पर बोला बड़ा हमला

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र का एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से शुरू हुआ सियासी संग्राम खत्म होता नहीं दिख रहा है। लगातार शिवसेना के दोनों गुट एक दूसरे पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में अब शिंदे गुट के नेता रामदास कदम ने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे बार-बार कहते हैं कि मैं बालासाहेब ठाकरे का बेटा हूं, उन्हें कोई शक है क्या?

महाराष्ट्र में सत्ता में आने के बाद निष्ठा यात्रा के जरिए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की आलोचना का शिंदे गुट जवाब दे रहा है। ठाकरे को जवाब देने के लिए शिंदे गुट ने दापोली में रैली की थी। इस बैठक में शिंदे समूह के नेता रामदास कदम ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बार-बार कहते हैं कि मैं बालासाहेब ठाकरे का बेटा हूं। कदम ने सवाल पूछा कि क्या बालासाहेब ठाकरे के बेटे होने का संदेह है?

रामदास कदम ने उस आरोप को दोहराया कि उद्धव ठाकरे ने अस्पताल में उनके बेटे के करियर को खत्म करने की साजिश रची थी। साथ ही कदम ने सवाल पूछते हुए कहा कि मासाहेब कभी किसी प्लेटफॉर्म पर नजर नहीं आई तो रश्मि ठाकरे क्यों नजर आती हैं? वे बोले कि मुझे आश्चर्य है कि हमारी भाभी रश्मि ठाकरे कैबिनेट में शामिल क्यों नहीं हुईं।

शिंदे गुट के नेता ने कहा कि मैं बालासाहेब का बेटा हूं कितनी बार कहोगे। क्या आपको कोई संदेह है? वे बोले कि क्या आपने कभी किसी को यह कहते सुना है कि उद्धव ठाकरे बालासाहेब के बेटे नहीं हैं? कदम ने पूछा कि आपको बालासाहेब का नाम क्यों लेना है? क्या आपकी कोई उपलब्धि है?

Published on:
19 Sept 2022 10:17 am
Also Read
View All

अगली खबर