सीएम एकनाथ शिंदे ने ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि वह हिंदुत्व के विचार को आगे बढ़ा रहे हैं। बता दें कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम शिंदे ने एक ट्वीट किया जिसमें बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे दिखाई दे रहे हैं और फोटो के नीचे उन्होंने लिखा है कि बालासाहेब के विचारों से कोई धोखा नहीं किया जाएगा। हिंदुत्व के बिना कोई विचार नहीं है, बुझने वाला ये अंगार नहीं है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अभिवादन।
यह भी पढ़ें
Maharashtra Politics: शिवसेना पदाधिकारी भगवान काले की मौत के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, आर्थिक मदद का किया एलान
संजय राउत ने सीएम शिंदे पर कसा तंज: दूसरी तरफ सीएम एकनाथ शिदे के ट्वीट पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कुछ लोग शिवसेना छोड़कर जाते है और कहते हैं कि बाला साहेब हमारे गुरु हैं। यदि आज बाला साहेब जिंदा होते तो अपने ही अंदाज में ऐसे लोगों कोकरारा जवाब देते। सीएम शिंदे पर तंज कसते हुए संजय राउत ने कहा कि बालासाहेब के साथ निष्ठा रखना ही उनकी असली गुरुदक्षिणा है। इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि वे एकनाथ शिंदे और उनको सपोर्ट करने वालों के इरादों को धूल चटा देंगे। दूसरी तरफ मंगलवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि शिवसेना के कई नेता और कार्यकर्ता उनके संपर्क में हैं और समर्थन देने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि शिवसेना से बगावत करने के बाद एकनाथ शिंदे शिवसेना के 39 बागी विधायक और बीजेपी के समर्थन ने महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी और 30 जून को सीएम पद की शपथ ली थी, जबकि बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली थी। शिंदे खेमा कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन से बाहर निकलकर बाल ठाकरे की विरासत को आगे बढ़ाने का दावा किया है।