मुंबई

Maharashtra: ‘मैं किसी के बाप से नहीं डरता’, अजित पवार और संजय राउत में बढ़ी रार

Sanjay Raut on Ajit Pawar: कुछ दिनों पहले संजय राउत ने दावा किया था कि महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस चल रहा है, जिसके तहत बीजेपी अजित पवार समेत एनसीपी के कुछ विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।

मुंबईApr 19, 2023 / 01:30 pm

Dinesh Dubey

अजित पवार और संजय राउत

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है। दरअसल एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार और शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत के बीच मतभेद बढ़ गया है। बुधवार को मुंबई में मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा, “ऑपेरशन लोटस के बारे में मेरे सच लिखने पर अगर किसी को चुभ रहा है तो मै क्या करूँ? मैं किसी के बाप से नहीं डरता। अगर कोई सच बोलने के लिए मुझ पर निशाना साधता है तो भी मैं पीछे नहीं हटूंगा। मैं सच बोलता और लिखता रहूंगा। किसी को भी मेरी विश्वसनीयता पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है।“
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद संजय राउत ने कहा “अगर शरद पवार मेरी विश्वसनीयता पर संदेह करेंगे, तभी मैं इस पर ध्यान दूंगा। मैं केवल शरद पवार की बात सुनूंगा।“ मालूम हो कि मंगलवार को अजित पवार ने बिना संजय राउत का नाम लेते हुए कहा था कि कुछ लोग दूसरे दल के होते हुए एनसीपी के प्रवक्ता बन रहे हैं, उनसे यहीं कहना है कि वह अपने दल की बात करें। राउत के इस बयान पर संजय राउत खफा हुए है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: बीजेपी नहीं, NCP के ही साथ हूं… अजित पवार ने बगावत की अटकलों पर लगाया विराम

कुछ दिनों पहले संजय राउत ने दावा किया था कि महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस चल रहा है, जिसके तहत बीजेपी अजित पवार समेत एनसीपी के कुछ विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। हालांकि अजित पवार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी कि वह एनसीपी में ही रहेंगे। इस दौरान उन्होंने संजय राउत का नाम लिए बिना उनसे जुड़ी बयानबाजी करने के लिए फटकारा था।

क्यों शुरू हुआ विवाद?

अजित पवार ने कहा, “कोई बाहरी हमारी पार्टी की पैरवी न करे। एनसीपी के प्रवक्ता हमारी पार्टी के बारे में बात करने में सक्षम है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने पवार के बयान की आलोचना की।
पवार के बयान से नाराज राउत ने कहा, “मैं महाविकास अघाडी (MVA) का चौकीदार हूं। एमवीए की वकालत करने के लिए आप मुझे क्यों कोस रहे हैं? एमवीए में हर दल मजबूत रहे, वह टूटे नहीं यही मेरी भूमिका होती है। जब शिवसेना में फूट पड़ी तो आपने हमारी भी पैरवी की थी। अगर कोई मुझे सच बोलने के लिए निशाना भी बनाता है, तो भी मैं पीछे नहीं हटूंगा, मैं सच बोलता रहूंगा।

अजित पवार पर साधा निशाना

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आगे कहा, “मैंने ऑपरेशन लोटस के बारे में बोला तो बीजेपी को नाराजगी होनी चाहिए। किसी और को इस पर नाराज नहीं होना चाहिए। अजित पवार को जवाब देना चाहिए कि बीजेपी एनसीपी को बांटने की कोशिश कर रही है या नहीं।“

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: ‘मैं किसी के बाप से नहीं डरता’, अजित पवार और संजय राउत में बढ़ी रार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.