scriptMaharashtra Politics: केंद्र सरकार के ‘जनविरोधी’ फैसलों को उजागर करने के लिए कांग्रेस ने बनाया ये प्लान, नाना पटोले ने दिया बड़ा बयान | Maharashtra Politics: Congress made this plan to expose the 'anti-people' decisions of the central government, Nana Patole made a big statement | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Politics: केंद्र सरकार के ‘जनविरोधी’ फैसलों को उजागर करने के लिए कांग्रेस ने बनाया ये प्लान, नाना पटोले ने दिया बड़ा बयान

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस हर जिले में रैली 75 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसमें “संविधान बचाओ, देश बचाओ” का संदेश होगा। कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि महात्मा गांधी ने 9 अगस्त को “भारत छोड़ो” (भारत छोड़ो) का आह्वान किया था। अब, कांग्रेस “संविधान बचाओ और देश बचाओ” का नारा देगी, और इस विचार को हर तालुका और गांव में फैलाएगी।

मुंबईJul 18, 2022 / 05:01 pm

Siddharth

nana_patole.jpg

Nana Patole

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के ‘जनविरोधी’ फैसलों के बारे में जनता तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी 9 से 15 अगस्त तक राज्य के हर जिले में पदयात्रा (पैदल मार्च) करेगी। पटोले ने कहा कि हर जिले में रैली 75 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसमें “संविधान बचाओ, देश बचाओ” का संदेश होगा।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने आगे कहा कि रैली बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा लिए गए जनविरोधी फैसलों को उजागर करने के लिए है। चाहे वह आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाना हो, सशस्त्र बलों की अग्निवीर योजना, या बढ़ती मुद्रास्फीति, हम इन मुद्दों को लोगों के सामने रखेंगे।
यह भी पढ़ें

Pune Railway Station: पुणे रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा, बोरिंग नहीं होगा ट्रेन का इंतजार

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि महात्मा गांधी ने 9 अगस्त को “भारत छोड़ो” (भारत छोड़ो) का आह्वान किया था। अब, कांग्रेस “संविधान बचाओ और देश बचाओ” का नारा देगी, और इस विचार को हर तालुका और गांव में फैलाएगी।
बता दें कि अक्टूबर महीने से कांग्रेस अपनी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी करेंगे। 3500 किमी की इस यात्रा की शुरुवात कन्याकुमारी से होगी, कांग्रेस पार्टी ने इस यात्रा द्वारा न सिर्फ राजनीतिक तौर पर खोई अपनी ज़मीन तलाशने की कोशिश करेगी बल्कि मोदी सरकार के विफलताओं को जनता के सामने रखेगी।
भारत जोड़ो यात्रा की रुपरेखा को लेकर 14 जुलाई को कांग्रेस के वॉर रूम में महत्वपूर्ण बैठक हुई ,जिसमें भारत जोड़ो यात्रा समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, प्रियंका गाँधी, सचिन पायलट,अविनाश पांडे समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राहुल गांधी इस पूरी यात्रा को पैदल ही कवर करना चाहते हैं। शुरु में उनका सुझाव था कि वह रोजाना 30 किमी का सफर करेंगे, लेकिन फिर उन्हें कहा गया कि हर कोई इतना फिट नहीं है। इस यात्रा की योजना उदयपुर चिंतन शिविर के दौरान बनी।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Politics: केंद्र सरकार के ‘जनविरोधी’ फैसलों को उजागर करने के लिए कांग्रेस ने बनाया ये प्लान, नाना पटोले ने दिया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो