मुंबई

महाराष्ट्र में फिर आएगा सियासी भूकंप? अजित दादा खफा, शिंदे-फडणवीस पहुंचे दिल्ली, सुप्रिया का बड़ा दावा

Ajit Pawar: 5 अक्टूबर को दिल्ली में एनसीपी कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। बैठक की अगुवाई राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर शरद पवार करेंगे।

मुंबईOct 03, 2023 / 08:54 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र में पुरानी पेंशन योजना लागू करने का दबाव बढ़ा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आने की आशंका है। पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार नाराज हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) दिल्ली पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि कद्दावर नेता अजित दादा अपनी मांगे नहीं माने जाने से खफा हैं। इसी को लेकर शिंदे-फडणवीस दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करने वाले है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार ने अपने खेमें के नेताओं की तत्काल देवगिरी बंगले पर बैठक बुलाई है। अजित पवार आज कैबिनेट बैठक में भी नदारद थे। सूत्रों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच तनाव कायम है। ऐसा माना जाता है कि पवार मुख्य रूप से पुणे और सतारा के संरक्षक मंत्री का पद चाहते हैं और शिंदे कैबिनेट में अधिक एनसीपी मंत्री पद की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में बजा चुनावी बिगुल, 5 नवंबर को होगा ग्राम पंचायत चुनाव, इस दिन आएंगे नतीजे


क्यों नाराज है अजित दादा?

उधर, मुंबई में बीजेपी के एक कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस ने साफ कहा कि बीजेपी ही महायुती (शिवसेना-बीजेपी और अजित दादा गुट एनसीपी गठबंधन) में बड़ा भाई है। इससे महायुती में अंदरूनी नाराजगी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला तय हो गया है। जिसमें बीजेपी से 8 और शिवसेना से 6 नेता मंत्री बनाये जाएंगे। जबकि अजित दादा भी कुछ और मंत्री पद चाहते है। साथ ही वो सतारा और पुणे के पालक मंत्री पद भी अपने गुट के लिए चाहते है. लेकिन शिंदे और फडणवीस सहमत नहीं हो रहे है।

GST बैठक में नहीं जाएंगे

अजित पवार आज (मंगलवार) कैबिनेट बैठक में भी नहीं गए। वजह बताई गई कि अजित पवार बीमार हैं। खबर है कि अजित दादा 7 अक्टूबर को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक के लिए भी दिल्ली नहीं जाएंगे। बताया जा रहा है कि दीपक केसरकर उस बैठक में शामिल होंगे और अजित पवार नासिक में एक सभा करेंगे। इस वजह से भी राजनीतिक गलियारे में उनके नाराज होने की चर्चा छिड़ गई है।

सुप्रिया सुले ने दी प्रतिक्रिया

अजित पवार की बहन व एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने साफ कहा है कि शिंदे सरकार में एक गुट नाराज है। सुप्रिया सुले ने एनसीपी की एक सभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया। सुले ने कहा कि तीन महीने पहले राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी थी। जिसके बाद अब इस सरकार में नाराजगी शुरू हो गई है। उन्होंने दावा किया कि ट्रिपल इंजन का एक असंतुष्ट घटक देवेंद्र फडणवीस से मिला है। असल में इस सरकार को कौन चला रहा है?
उन्होंने कहा, “ट्रिपल इंजन सरकार को सत्ता में आए 3 महीने हो गए हैं लेकिन इस सरकार का एक इंजन देवेंद्र फडणवीस से मिला है। क्योंकि वो नाराज हैं। तीन महीने हो गए.. हनीमून खत्म नहीं हुआ लेकिन नाराजगी शुरू हो गई है।”

दिल्ली में NCP की अहम बैठक

इस बीच, 5 अक्टूबर को दिल्ली में एनसीपी कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। बैठक की अगुवाई राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर शरद पवार करेंगे।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र में फिर आएगा सियासी भूकंप? अजित दादा खफा, शिंदे-फडणवीस पहुंचे दिल्ली, सुप्रिया का बड़ा दावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.