अजित दादा बोले- वोट दिया तो क्या मालिक बन गए?
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में अच्छे प्रदर्शन के लिए अजित दादा ने क्या नहीं किया? पवार परिवार के गढ़ बारामती से अपने भतीजे के सामने खड़े अजित दादा ने एड़ी चोटी का जोर लगाया. यहां तक की दादा का गला तब रुंध गया जब उन्होंने बारामती की जनता से कहा कि लोकसभा में उन्होंने उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले को जिताया, अब उन्हें जिताएं। लेकिन अब विधानसभा चुनाव जीतकर उपमुख्यमंत्री बन चुके अजित दादा के अब तेवर बदल चुके है। उन्होंने रविवार को बारामती में अपने कार्यकर्ता से कहा, “मुझे मतदान किया है तो क्या मेरे मालिक बन गए हो?” इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शिवसेना विधायक ने मतदाताओं को दी गाली
उधर, मतदाताओं को अपमानित करने में एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ अजित दादा से भी आगे निकल गए। एक कार्यक्रम में उन्होंने सार्वजनिक तौर पर मतदाताओं को गालियां दीं और वेश्या तक से तुलना कर दी। उन्होंने दो-दो हजार रुपये, शराब और मांस के लिए वोट बेचने का भी आरोप लगाया। यह भी पढ़ें