मुंबई

NCP सत्ता पक्ष में है या विपक्ष में? पार्टी का असली नेता कौन? स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कही बड़ी बात

Rahul Narwekar On NCP Crisis: अजित पवार ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा किया कि एनसीपी के ज्यादातर विधायक उनके साथ हैं। उन्होंने बताया कि मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में विभागों के बंटवारे पर चर्चा हुई है।

मुंबईJul 04, 2023 / 08:30 pm

Dinesh Dubey

एनसीपी में संकट गहराया

Maharashtra Political Crisis: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विभाजन के बाद चाचा-भतीजे के बीच सियासी जंग छिड़ गई है। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) ने कहा कि उन्हें भी अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि एनसीपी शिवसेना-बीजेपी सरकार का हिस्सा है या अभी भी विपक्ष में है। साथ ही स्पीकर नार्वेकर ने कहा कि यह देखना अभी बाकि है कि एनसीपी का असली नेता कौन है।
स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा, “अयोग्यता के मामले में यदि कोई याचिका दायर कर रहा है तो वह उसका संवैधानिक अधिकार है, इस पर कोई रोक नहीं लगा सकता। हम जो निर्णय लेंगे वह न्यायसंगत होगा, इसमें किसी प्रकार का कोई पक्षपात नहीं होगा। सभी नियमों का पालन करके वाजिब समय में हम निर्णय लेंगे।“
यह भी पढ़ें

NCP में फूट से बढ़ी MVA की टेंशन, कांग्रेस ने हाईकमान को भेजी रिपोर्ट, उद्धव गुट बोला- हम नहीं छोड़ेंगे साथ

इससे पहले नार्वेकर ने कहा था कि अभी यह नहीं पता लग सका है कि एनसीपी महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी सरकार का हिस्सा है या फिर वह अब भी विपक्षी दल है।

मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में स्पीकर ने कहा कि उनके कार्यालय को अब तक एनसीपी में विभाजन को लेकर किसी की कोई याचिका नहीं मिली है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, “मुझे फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि एनसीपी राज्य सरकार का हिस्सा है या विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है। मैं अपने सामने उपलब्ध विवरण का अध्ययन करूंगा और इस संबंध में निर्णय लूंगा।”
कितने एनसीपी विधायकों ने अजित पवार को अपना समर्थन दिया है, यह पूछे जाने पर नार्वेकर ने कहा, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि उनकी ओर से इस पर कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है। राज्य विधानसभा में अभी भी दलवार संख्या पहले जैसी ही है।”
बता दें कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने रविवार को बगावत करते हुए एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम पद की, जबकि पार्टी के 8 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। आज महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में एनसीपी के सभी मंत्री भी शामिल हुए।
अजित पवार ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा किया कि एनसीपी के ज्यादातर विधायक उनके साथ हैं। उन्होंने बताया कि मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में विभागों के बंटवारे पर चर्चा हुई है।

Hindi News / Mumbai / NCP सत्ता पक्ष में है या विपक्ष में? पार्टी का असली नेता कौन? स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कही बड़ी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.