ज्ञात हो कि संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा कि महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट विधानसभा भंग करने की तरफ बढ़ रहा है। शिंदे का जिक्र करते हुए राउत ने कहा कि मेरे मन में उनके लिए कोई गलत विचार नहीं है। हल जल्द ही कोई रास्ता निकालेंगे। शिवसेना नेता ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा सत्ता चली जाएगी। लेकिन सत्ता आती-जाती रहती है।
वहीं अगर सरकार की तरफ से भंग करने का सुझाव दिया जाता है और राज्यपाल उसे मान लेते हैं तो बिधानसभा भंग हो जाएगी। जिससे दोबारा चुनाव होगा। लेकिन राज्यपाल इसे नकार भी सकते हैं। ऐसा तब मुमकिन है जब राज्यपाल को लगेगा कि सरकार बहुमत में नहीं है। राज्यपाल की तरफ से फ्लोर टेस्ट पर बहुमत साबित करने के लिए भी कहा जा सकता है। खबर यह भी है कि शिवसेना से और विधायक बगावत कर सकते हैं।