मुंबई

महाराष्ट्र की अगली पीढ़ी नहीं देखेगी सूखा… फडणवीस ने बताया ‘सूखामुक्त’ मराठवाडा का एक्शन प्लान

Devendra Fadnavis on Marathwada: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मराठवाडा क्षेत्र के कुछ इलाकों में पानी की कमी हो गई है। मराठवाडा को हर चार साल में सूखे का सामना करना पड़ता है।

मुंबईAug 27, 2023 / 08:01 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस

Marathwada Drought Free: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने ‘सूखामुक्त’ मराठवाडा को लेकर बहुत बड़ी बात कही है। डिप्टी सीएम ने घोषणा की है कि मराठवाडा में जो पिछली पीढ़ी ने सूखे का सामना किया वह सूखा अगली पीढ़ी को देखने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए बह जाने वाले बारिश के पानी को मराठवाडा में गोदावरी बेसिन में लाया जायेगा। फडणवीस परभणी में शासन आपल्या दारी (Shasan Aplya Dari) कार्यक्रम में बोल रहे थे।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मराठवाडा क्षेत्र के कुछ इलाकों में पानी की कमी हो गई है। मराठवाडा को हर चार साल में सूखे का सामना करना पड़ता है। 2014 में 53 फीसदी बारिश हुई थी। 2018 में 64 फीसदी बारिश हुई थी। अब भी लगभग 50 फीसदी बारिश हो चुकी है। इसलिए हम मराठवाडा को हमेशा के लिए सूखा मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं और हमने इस संबंध में निर्णय भी लिया है।
यह भी पढ़ें

मुंबई: BMC चुनाव से पहले शिवसेना की बढ़ी ताकत, पूर्व MLA और 7 पूर्व पार्षद जुड़े, कांग्रेस-उद्धव गुट को झटका


मराठवाडा ग्रिड योजना

फडणवीस ने कहा कि इसके लिए मराठवाडा ग्रिड योजना लाई गई है। इससे मराठवाडा के बांधों को एक दूसरे से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इससे अगर एक इलाके में ज्यादा बारिश होगी तो वहां से पानी दूसरी जगह ले जाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा, पिछले ढाई साल में इस काम पर ब्रेक लग गया था। लेकिन, अब फिर से हमने ये काम शुरू कर दिया है। हमने मराठवाडा ग्रिड योजना के लिए केंद्र से फंड की मांग की है और हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फंड मुहैया कराएँगे। इसलिए हम पश्चिमी चैनलों से बहने वाले पानी को गोदावरी घाटी में लाने की योजना लेकर आए है। लेकिन पिछले ढाई साल में जब हमारी सरकार नहीं थी तो इस पर काम नहीं हुआ। लेकिन अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में इस काम को गति देंगे।

फडणवीस ने विरोधियों पर बोला हमला

इस दौरान डिप्टी सीएम फडणवीस ने विरोधियों पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, “हमारे विरोधी सुबह से ही हमारी आलोचना करन शुरू करते हैं। एक भोंगा सुबह 9 बजे शुरू होता है और फिर अन्य भोंगे दिन भर शुरू रहते है। उनके पास बात करने के लिए कुछ नहीं है। उनके पास विकास का एक भी मुद्दा नहीं है। मैं उन्हें चुनौती देता हूँ कि विकास का एक मुद्दा बता दीजिये। सिर्फ उंगली उठाने से कुछ नहीं होगा।“

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र की अगली पीढ़ी नहीं देखेगी सूखा… फडणवीस ने बताया ‘सूखामुक्त’ मराठवाडा का एक्शन प्लान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.