बीजेपी ने आरोप लगाया है कि महाविकास अघाड़ी सरकार के समय मुंबई हमलों के दोषी याकूब मेमन की कब्र को सजाया-संवारा गया। एमवीए सरकार में याकूब मेनन की कब्र को मजार बनाया गया है। बीजेपी ने सवाल किया कि एक गुनाहगार की कब्र को क्यों सजाया गया है जो सैकड़ों लोगों की मौत का जिम्मेदार था। वहीं इस मामले को बढ़ता देख मुंबई पुलिस द्वारा इस कब्र के आसपास लगी लाइटों को उखाड़ दिया गया।
बता दें कि इसके साथ ही बीजेपी ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि आखिर कब्र को मजार की शक्ल क्यों दी जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी नेता राम कदम ने सोशल मीडिया पर कहा कि पाकिस्तान के इशारे पर साल 1993 के बॉम्बे बम धमाकों को अंजाम देने वाले आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री होने पर मजार में बदल गई। क्या यही है मुंबई के लिए उनका प्यार, देशभक्ति? शरद पवार, राहुल गांधी और उन्हें मुंबई की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
वहीं बीजेपी के आरोपों के बाद शिवसेना ने भी पलटवार किया। बीएमसी की पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि कब्र की सजावट के लिए ना बीएमसी ने एक पैसा दिया और ना ही बीएमसी की तरफ से या राज्य सरकार की तरफ से इसके लिए कोई मदद की गई। मुंबई हमले के दोषी याकूब मेमन को मुंबई के बड़ा कब्रस्तान में दफनाया गया था।
बता दें कि मुंबई के मरीन लाइंस रेलवे स्टेशन के सामने लगभग 7 एकड़ में बने बड़े कब्रिस्तान में 5 वर्ष पहले फांसी दिए जाने के बाद मुंबई धमाके के गुनहगार याकूब मेमन के शव को दफनाया गया था। 12 मार्च 1993 को मुंबई में हुए बम धमाके में 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 लोग घायल हुए थे।