मुंबई

Maharashtra News: सोलापुर में महिला ने सलून मालिक को चप्पलों से पीटा, दुकान में की तोड़फोड़; वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के सदर बाजार में सलून की दूकान में महिला ने जमकर हंगामा किया। ये सलून की दूकान मोहम्मद काजी की है। काजी यूपी के मेरठ के रहने वाले हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने सलून खोला था, जिसमें बीती 19 तारीख को एक महिला आई।

मुंबईSep 07, 2022 / 04:34 pm

Siddharth

Solapur

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है। सोलापुर में एक महिला ने सलून मालिक की चप्पलों से पिटाई कर दी। इसके बाद महिला ने सलून में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की है। इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे। महिला ने सलून में अपने बाल डाई करवाए थे लेकिन उसका आरोप है कि बाल डाई करवाने के बावजूद उसके बाल सफेद निकले।
क्या है पूरा मामला: सोलापुर जिले के सदर बाजार में मोहम्मद काजी का सलून की दूकान है। मोहम्मद काजी यूपी के मेरठ के रहने वाले हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सोलापुर में अपना सलून खोला था, जिसमें पिछले महीने 19 तारीख को एक महिला आई। उसे अपने बाल डाई करवाने थे और अपनी बच्ची के भी बाल कटवाने थे। ये पूरी डील 5 हजार रुपए हुई। लेकिन महिला ने काजी को सिर्फ 4 हजार रुपए दिए और एक हजार रुपए बाद में देने का वादा किया।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: शिवसेना के बाद अब कांग्रेस में भी पड़ी फूट! ये दिग्गज नेता हो सकते हैं बीजेपी में शामिल

बता दें कि कुछ दिनों के बाद महिला दोबारा सलून आई तो काजी से कहा कि जो बाल उसने डाई करवाए हैं, वो दोबारा सफेद हो रहे हैं। जड़ से जो बाल बढ़ रहे हैं, वो सफेद ही उग रहे हैं इसलिए उसके 5 हजार रुपए वापस किए जाएं। इस बात पर जब दुकानदार राजी नहीं हुआ तो महिला ने पहले काजी को चप्पल से पीटा और फिर दूकान में तोड़फोड़ की।
महिला द्वारा मार खाने के बाद और दूकान में तोड़फोड़ होने के बाद काजी को भी कुछ समझ नहीं आया। काजी हैरान है कि आखिर जड़ से उगने वाले बाल काले कैसे उगेंगे। इसके बाद मोहम्मद काजी ने महिला के खिलाफ स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: सोलापुर में महिला ने सलून मालिक को चप्पलों से पीटा, दुकान में की तोड़फोड़; वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.