scriptMaharashtra News: हम घर में घुस कर मारेंगे’, बच्चू कडू और रवि राणा के बीच फिर भड़का विवाद; जानें पूरा मामला | Maharashtra News: We will kill you by entering the house', Tension rises again in Bacchu Kadu and Ravi Rana; Know the whole matter | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: हम घर में घुस कर मारेंगे’, बच्चू कडू और रवि राणा के बीच फिर भड़का विवाद; जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। बच्चू कडू और रवि राणा के बीच खत्म हो चुका विवाद एक बार फिर से सुलगता हुआ दिखाई दे रहा है। रवि राणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर बच्चू कडू बार-बार धमकी देंगे तो मैं घर में घुसकर मारने की हिम्मत रखता हूं।

मुंबईNov 03, 2022 / 02:06 pm

Siddharth

bachchu_kadu_and_ravi_rana.jpg

Bachchu Kadu And Ravi Rana

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। अमरावती जिले में फिलहाल राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरमा गया है। रवि राणा और बच्चू कडू के बीच में चार घंटे की मध्यस्थता के बाद सुलह का रास्ता बना था। दोनों नेताओं ने यह कहा था कि अब उनके बीच का विवाद खत्म हो चुका है और वह जनता के हित के लिए काम करेंगे। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच में एक बार फिर से विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। आज मीडिया से बात करते हुए रवि राणा ने कहा कि अगर कोई हमें धमकी देगा तो हम उसको घर में घुसकर मारने की हिम्मत रखते हैं।
अमरावती के विधायक रवि राणा ने कहा कि बच्चू कडू दोबारा विधायक कैसे चुनकर आते हैं, मैं देखता हूं। रवि राणा के इस बयान का जवाब देते हुए बच्चू कडू ने कहा कि अब मुझे यह विवाद आगे बढ़ाना नहीं है, रवि राणा भी मामले को न बढ़ाएं। बच्चू कडू ने कहा कि यदि रवि राणा तलवार लेकर आएंगे तो मैं उनका स्वागत फूल लेकर करूंगा।
यह भी पढ़ें

Mumbai News: मॉल के अंदर हुआ बड़ा हादसा, खेलते-खेलते अचानक बेहोश हुई बच्ची, इलाज से पहले मौत

बता दें कि अमरावती के विधायक रवि राणा ने कहा कि मैंने खुद सामने आकर यह विवाद समाप्त किया है लेकिन एक बात ध्यान में रखनी चाहिए कि अगर कोई धमकी देने का प्रयास करेगा तो वो ठीक नहीं हैं। जब मुझे उद्धव ठाकरे की धमकी से कोई असर नहीं पड़ा, फिर बच्चू कडू क्या चीज है। अगर बच्चू कडू धमकी देंगे तो उन्हें उनकी भाषा में समझाया जाएगा। मैं उन्हें जवाब देने के लिए किसी भी स्तर पर जा सकता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि अगर वो प्रेम की भाषा बोलेंगे तो रवि राणा दस बार झुकने को तैयार है। मंत्री बनना या न बनना मेरा नहीं बल्कि सीएम का अधिकार है। दोनों बड़े नेताओं की बात मानते हुए मैं पीछे हट गया और माफी भी मांगी है। अगर बच्चू कडू बार-बार यह कहेंगे कि मैं रवि राणा को माफ नहीं करुंगा तो वह इस लायक भी नहीं है। अगला इलेक्शन बच्चू कडू कैसे जीतते हैं यह मैं देखता हूं।
रवि राणा के इस बयान के बाद बच्चू कडू ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से यह सुना है कि रवि राणा घर में घुसकर मारने की बात कह रहे हैं। अगर वह मेरे पास तलवार भी लेकर आएंगे तो मैं उनके लिए फूल लेकर जाऊंगा। मंगलवार की सभा में मुझे जो कुछ बोलना था वह मैंने खुलेआम कहा था। रवि राणा ने मुझे व्यक्तिगत रूप से चुनौती दी है इसलिए मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वो इस लड़ाई में न पड़ें। रवि राणा मेरे साथ जो करना चाहते हैं कर लें। मैं महाराष्ट्र की जनता को यह कहना चाहता हूं कि अगर हम इस लड़ाई में पड़ गए तो लोगों के काम नहीं हो पाएंगे।
क्या है पूरा विवाद: बता दें कि महाराष्ट्र में 50 खोखे (50 करोड़) की लड़ाई को लेकर विधायक रवि राणा और बच्चू कडू आमने-सामने थे। विधायक रवि राणा ने बच्चू कडू पर यह आरोप लगाया था कि बच्चू कडू और उनके समर्थक विधायकों ने 50 करोड़ लेकर शिंदे-बीजेपी सरकार को अपना समर्थन दिया है। रवि राणा के इस बयान पर बच्चू कडू भड़क उठे हैं। बच्चू कडू का कहना है कि या तो सबूत दो वरना माफी मांगो। सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के समझाने के बाद इस मामले में विधायक रवि राणा सार्वजानिक रूप से माफी मांग चुके हैं।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: हम घर में घुस कर मारेंगे’, बच्चू कडू और रवि राणा के बीच फिर भड़का विवाद; जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो