scriptMaharashtra News: MVA नेताओं की बढ़ सकती है मुसीबतें! शिंदे खेमे के 50 विधायक करेंगे 50 करोड़ की मानहानि | Maharashtra News: Troubles may increase for Supriya Sule, Ajit Pawar and Aaditya Thackeray! 50 MLAs of Shinde camp will defame 50 crores | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: MVA नेताओं की बढ़ सकती है मुसीबतें! शिंदे खेमे के 50 विधायक करेंगे 50 करोड़ की मानहानि

महाराष्ट्र में सियासी हंगामा रूकने का नाम नहीं ले रहा हैं। शिंदे गुट के विधायकों पर पचास-पचास करोड़ लेकर बीजेपी को समर्थन देने का आरोप लगाने वाले एमवीए नेताओं की मुसीबतें बढ़ सकती है। शिंदे गुट इन नेताओं को नोटिस भेजने वाला है। शिंदे गुट की मांग है कि या तो आरोप सिद्ध करो या फिर माफी मागों। अगर माफी नहीं मांगी तो फिर 2500 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा पेश किया जाएगा।

मुंबईNov 09, 2022 / 05:56 pm

Siddharth

eknath_shinde_ajit_pawar_supriya_sule_and_aditya_thackeray.jpg

Eknath Shinde Ajit Pawar Supriya Sule And Aditya Thackeray

महाराष्ट्र में सियासी हंगामा रूकने का नाम नहीं ले रहा हैं। सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले ‘बालासाहेबांची शिवसेना गुट’ के प्रवक्ता विजय शिवतारे ने बताया कि शिंदे गुट के समर्थक 50 विधायकों में से हर एक विधायक एनसीपी नेता अजित पवार, सुप्रिया सुले और आदित्य ठाकरे के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि का दावा ठोंकने जा रहे हैं। एकनाथ शिंदे तकरीबन चार महीने शिवसेना के 40 विधायकों समेत 10 निर्दलीय विधायकों के साथ बड़ी बगावत की थी। जिसकी वजह से उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था।
शिंदे खेमे के इन पचास विधायकों पर विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि इन्होंने पचास-पचास करोड़ रुपए लेकर उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत की है। विजय शिवतारे ने कहा कि ये सभी पचास विधायक अलग-अलग इन तीनों नेताओं के खिलाफ पचास करोड़ की मानहानि का दावा करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

BMC Election: मुंबई में वोट बैंक की राजनीति गरमाई, ‘मराठी मुस्लिम’ के बाद अब ‘उत्तर भारतीयों’ को रिझाने में जुटा उद्धव खेमा

शिवसेना में पड़ी फूट के बाद तब से लेकर आज तक उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच में सियासत को लेकर कोर्ट तक जंग शुरू है। इसी सत्ता परिवर्तन के लिए महा विकास आघाडी के तीनों कोणों की ओर से यह आरोप लगाया जाता है कि शिंदे के साथ गए तमाम बागी विधायकों ने 50 करोड़ लेकर बीजेपी को समर्थन दिया और उनके साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई।
https://youtu.be/bIK83T-_lko
इन्हीं आरोपों को ध्यान में रखते हुए अब एकनाथ शिंदे गुट ने महाविकास अघाड़ी के तीनों दलों के नेताओं को घेरने की योजना तैयार की है। इसके लिए एकनाथ शिंदे ने एक नए प्रवक्ता की नियुक्ति भी की है। इसके साथ ही आरोप लगाने वाले नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भी मन बनाया है। शिंदे गुट 2500 करोड़ की मानहानि का नोटिस एमवीए नेताओं को भेजेगा।
बता दें कि विजय शिवतारे ने कहा कि एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा था कि अगर ऐसा ही आरोप उनपर लगाया जाता तो वे मानहानि का दावा करतीं और वो भी सबूत मांगती। हमने उनकी सलाह को गंभीरता से लिया है। अब हम उन तीनों के खिलाफ मानहानि का नोटिस देने जा रहे हैं। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए युवा सेना के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि खोखे सरकार कहने पर उन्हें मिर्ची क्यों लगती है, पहले वे यह साफ करें। क्या मतलब है खोखे शब्द का? नोटिस ही देना है तो पहले उन 33 देशों को नोटिस दें, जहां शिंदे खेमे की बगावत को नोटिस किया गया।
शिंदे खेमे में होंगी शामिल दीपाली सैयद: बता दें कि ठाकरे गुट की अहम महिला नेता और मराठी अभिनेत्री दीपाली सैयद शनिवार तक शिंदे गुट में शामिल होने जा रही है। इस बात की घोषणा करते हुए आज उन्होंने इस खोखे वाले आरोप को ठाकरे परिवार की ओर मोड़ दिया और कहा कि माहौल बदल जाने के बाद बीएमसी की ओर से खोखे अब मातोश्री तक नहीं पहुंच रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत को उनके पापों की सजा मिली है। बयान दे-देकर कैसे शिवसेना को समाप्त किया जाता है, संजय राउत इसकी मिसाल हैं।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: MVA नेताओं की बढ़ सकती है मुसीबतें! शिंदे खेमे के 50 विधायक करेंगे 50 करोड़ की मानहानि

ट्रेंडिंग वीडियो