scriptMaharashtra News: दिवाली पर सोने से तैयार की गई ये मिठाई, दाम जानकर हो जाएंगे हैरान; जानें क्या है खासियत | Maharashtra News: These sweets prepared from gold on Diwali, you will be surprised to know the price; Know what is special | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: दिवाली पर सोने से तैयार की गई ये मिठाई, दाम जानकर हो जाएंगे हैरान; जानें क्या है खासियत

दिवाली के अवसर पर महाराष्ट्र के अमरावती में 11 हजार रुपए प्रति किलो वाली मिठाई इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। इस मिठाई के दाम को सुनते ही लोग इसके बारे में जानने और देखने पहुंच रहे हैं। इसे बेचने वाले दुकानदार का कहना है कि इस मिठाई के ड्राई फ्रूट से बनाकर इस पर सोने की परत चढ़ाई गई है।

मुंबईOct 17, 2022 / 10:58 am

Siddharth

amravati_gold_sweets.jpg

Amravati Gold Sweets

इन दिनों दिवाली के अवसर पर महाराष्ट्र के अमरावती में 11 हजार रुपए में एक किलो मिठाई आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस मिठाई को ड्राई फ्रूट के साथ-साथ सोने की परत चढ़ाकर तैयार किया जा रहा है। इस मिठाई को देखने और खरीदने वालों का हुजूम उमड़ रहा है। इस मिठाई के बारे में दुकानदार का कहना है कि इस बार दिवाली को मद्देनजर रखते हुए खास तौर पर इस मिठाई को बनाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मिठाई महाराष्ट्र के अमरावती में रघुवीर मिठाई शॉप परबनाई जा रही है। सोने से बनी यह मिठाई लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जो भी शख्स इस मिठाई का दाम सुनता है तो उसे हैरानी होती है कि आखिर मिठाई में ऐसा क्या है।
यह भी पढ़ें

Nagpur News: पढ़ाई के लिए हमेशा टोकती थी मां, नाबालिक ने रच डाली अपनी ही अपहरण की ‘फेक स्टोरी’

https://youtu.be/6QgogIWwf9Y
बता दें कि इस मिठाई को बनाने वाले दुकानदार चंद्रकांत पोपट ने बताया कि यह मिठाई ड्राई फ्रूट से बनाकर उस पर सोना का वर्क चढ़ाया जाता है, जो हेल्थ के लिए भी अच्छी है, क्योंकि सोना और सोने का अर्क आयुर्वेद में अच्छा माना जाता है। इस मिठाई में किसी भी प्रकार का कोई मिलावट नहीं किया गया हैं। इस मिठाई में बादाम, पिस्ता और अन्य ड्राई फ्रूट डाले जाते हैं। इसे बेचने वाले दुकानदार का कहना है कि यह मिठाई अमरावती में ही नहीं, विदेशों में भी इसे भेजा जा रहा है।
इस मिठाई को देखने और परखने के लिए कस्टमर दूर-दूर से दुकान पर पहुंच रहे हैं। वहीं मौके पर मौजूद एक कस्टमर ने बताया कि थोड़े पटाखे कम फोड़ेंगे, लेकिन यह मिठाई, जो हेल्थ के लिए अच्छी है, वह जरूर ट्राई करेंगे।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: दिवाली पर सोने से तैयार की गई ये मिठाई, दाम जानकर हो जाएंगे हैरान; जानें क्या है खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो