मुंबई

Maharashtra News: स्पीड से जारी है बुलेट ट्रेन ट्रैक के निर्माण का कार्य, 2026 तक पटरी पर दौड़ेगी ट्रेन

अहमदाबाद से मुंबई के बीच भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना का काम तेजी से जारी है। नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड और रेल मंत्रालय के मुताबिक अहमदाबाद से मुंबई के बीच इस बुलेट ट्रेन के तहत 12 स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें से अकेले 8 स्टेशन गुजरात में होंगे।

मुंबईNov 02, 2022 / 04:06 pm

Siddharth

Bullet Train

देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना का काम काफी तेजी से जारी है। पहली बुलेट ट्रेन सर्विस अहमदाबाद से मुंबई के बीच शुरू होगी। बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे खंभे 100 किमी तक बनकर पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। गुजरात में अकेले 352 किमी बुलेट ट्रेन दौड़ेगी, जबकि अहमदाबाद से मुंबई तक इस बुलेट ट्रेन ट्रैक की लंबाई करीब 508 किमी है। रेल मंत्रालय का प्रयास है कि साल 2026 तक यहां 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बुलेट ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगे।
नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड और रेल मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद से मुंबई के बीच इस बुलेट ट्रेन के तहत 12 स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें से अकेले 8 स्टेशन गुजरात में होंगे, जिनपर तेजी से काम चल रहा है, बाकी 4 स्टेशन महाराष्ट्र में आएंगे। महाराष्ट्र में भी ट्रेक बनाने को लेकर सारी समस्या दूर कर ली गई हैं।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: संजय राउत को कोर्ट से फिर लगा झटका, न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी

https://youtu.be/vb8Q7cNv0dg
बता दें कि ये बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच करीब 508.17 किमी लंबे सफर को 320 किमी प्रति घंटे की स्पीड से 2 घंटे 58 मिनट में पूरा करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, 100 किमी तक पिलर बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। बाकी के बचे ट्रैक पर पिलर लगाने के लिए काफी रफ्तार से काम जारी है। इस प्रोजेक्ट के तहत 9.4 किमी लंबी वायडक्ट बनाई गई है। इसमें लगभग 2.7 किमी लंबी नवसारी के पास की वायाडक्ट भी शामिल है। इन पिलरों के ऊपर 22.7 किमी के क्षेत्र में गार्डर डाल दिए गए हैं, जिन पर ट्रेन के लिए ट्रैक बनाया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में ताप्ती, नर्मदा, माही और साबरमती नदी पर ब्रिज बनाने का काम जारी है। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए 97.82 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण पूरा हो चुका है। वहीं महाराष्ट्र में पहले ही 95.45 प्रतिशत जमीन ली जा चुकी है, जिसमें से 73.83 प्रतिशत जमीन अभिग्रहण किया जा चुका है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: स्पीड से जारी है बुलेट ट्रेन ट्रैक के निर्माण का कार्य, 2026 तक पटरी पर दौड़ेगी ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.