दरअसल, ये मामला महाराष्ट्र के अकोला के डॉ. पंजाबराव कृषि विश्वविद्यालय का है। कृषि विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों ने अपने ही सेकंड ईयर के छात्र को चुनौती दिया कि तुम हमारे हॉस्टल में नहीं आ सकता। इसके बाद छात्र ने इस चुनौती को स्वीकार कर लिया और लड़कियों की तरह कपड़े पहनकर और मुंह पर स्कार्फ बांधकर वह गर्ल्स रूम तक जा पहुंचा और वहां उनसे बातचीत कर गर्ल्स हॉस्टल से सुरक्षित बाहर निकला आया।
यह भी पढ़ें
NIA की पूछताछ में सलीम फ्रूट ने किया खुलासा, कहा- दाऊद ने शादी में शामिल होने के लिए मुंबई से बनवाया था स्पेशल सूट
बता दें कि गर्ल्स हॉस्टल से लड़के के निकलने के दौरान उससे किसी ने कुछ नहीं पूछा। लड़के के ही एक दोस्त ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया था। यह मामला तब सामने आया, जब दोस्त ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रसाशन ने जांच करने के आदेश दे दिए हैं। इन सभी छात्रों की जांच हो रही है और उनसे पूछताछ भी की गई है। इन छात्रों ने ये नहीं सोचा था कि मजाक करना इतना महंगा पड़ सकता है। वहीं, दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मजाक को हल्के में न लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। कुलसचिव सुरेंद्र कालपांडे ने कहा है कि यह घटना दोबारा न हो, इसलिए कार्रवाई की जाएगी।