इन चोरी हुए गधों की कीमत लगभग तीन लाख 90 हजार रुपये बताई जा रही है। इस मामले में सांगली शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। एक महीने पहले भी सांगली शहर में गधे चोरी का मामला सामने आया था। 2 लोगों को चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया था। इस मामले में सांगली शहर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल शख्स की मौत, 1 की हालत गंभीर; राहुल गांधी ने जताया दुख
बता दें कि बीते 3 नवंबर की रात सांगली शहर से करीब 26 गधे लापता हो गए हैं। इनके मालिकों ने इस मामले में सांगली शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि इन गधों की कीमत करीब तीन लाख 90 हजार रुपये है। मालिकों का कहना है कि गधों की चोरी की जाती है और कर्नाटक से होकर आंध्र प्रदेश में इन गधों की स्मगलिंग की जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्मगलिंग भोजन और दवा बनाने के लिए भी की जाती है। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि अब तक तीन मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से 26 गधे जब्त किए जा चुके हैं। नगर पुलिस निरीक्षक अभिजीत देशमुख ने बताया कि इन गधों की चोरी मुख्य रूप से परिवहन के लिए की जाती है।
गौरतलब है कि देश से गधों की स्मगलिंग बड़े पैमाने पर चीन में की जा रही है। पिछले कुछ सालों में तीन राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में गधों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। आंध्र प्रदेश में गधों की तस्करी का प्रमुख केंद्र है, इसलिए भारत में गधों की संख्या कम होती जा रही है। अवैध स्मगलिंग, गधे के दूध के औषधीय गुण और मांस के लिए इन्हें चीन में स्मगलिंग कर लाया जा रहा है।