मुंबई

Maharashtra News: शिंदे-फडणवीस ने छगन भुजबल को घेरा, कहा- देवी सरस्वती पर विवादित बयान के लिए मांगे माफी

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता छगन भुजबल ने स्कूल में मां सरस्वती की तस्वीर को लेकर एक बयान दिया था। छगन भुजबल के इस विवादित बयान के बाद राज्य के सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस ने यह साफ किया कि स्कूलों से देवी सरस्वती के फोटो नहीं हटाए जाएंगगे। साथ ही उन्होंने छगन भुजबल से देवी सरस्वती पर उनके विवादास्पद बयान के लिए माफी मांगने को कहा।

मुंबईSep 29, 2022 / 02:51 pm

Siddharth

Eknath Shinde and Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता छगन भुजबल ने स्कूल में मां सरस्वती की तस्वीर को लेकर एक बयान दिया था। छगन भुजबल के विवादित बयान का अब बीजेपी ने विरोध शुरू कर दिया। दरअसल सोमवार को एनसीपी नेता छगन भुजबल ने यशवंतराव चव्हाण सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि स्कूलों में सरस्वती माता या शारदा माता की तस्वीरें लगाई जाती हैं, जिन्हें हमने कभी देखा नहीं और ना ही कुछ पढ़ाया। अगर पढ़ाया भी होगा तो केवल 3 फीसदी लोगों को, उन्होंने कहा स्कूलों में अंबेडकर और फुले की तस्वीर लगनी चाहिए, और उनके विचारों की ही पूजा होनी चाहिए। इस बयान की वजह से छगन भुजबल सुर्खियों में आ गए हैं। इस बीच शिंदे-फडणवीस सरकार ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल से अपने विवादास्पद बयान को लेकर माफी मांगने और प्रायश्चित करने को कहा है।
महाविकास आघाड़ी सरकार में मंत्री रहे छगन भुजबल के इस बयान के बाद एक नया विवाद शुरू हो गया है। छगन भुजबल से कई लोगों ने माफी मांगने को कहा है। दूसरी तरफ राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने स्कूलों से सरस्वती देवी का फोटो हटाए जाने से साफ मना कर दिया है। भुजबल ने सरस्वती देवी का फोटो हटाने के लिए सरकार से मांग की थी।
यह भी पढ़ें

Mumbai News: एसी लोकल ट्रेन में महिलाओं ने जमकर किया गरबा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री छगन भुजबल ने कहा था कि स्कूल में भी सावित्रीबाई फुले, महात्मा फुले, साहू महाराज और भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगानी चाहिए क्योंकि इन हस्तियों की वजह से हमें शिक्षा और अधिकार मिले हैं। इसलिए इनकी पूजा कीजिये यह आपके देवता हैं। लेकिन लगाई गई है सरस्वती की तस्वीर, शारदा मां की तस्वीर, जिन्हें हमने कभी देखा नहीं और जिन्होंने कभी हमें कुछ सिखाया नहीं। सरस्वती और शारदा माता ने जो सिखाया, वो केवल 3 प्रतिशत और वह भी आरएसएस के लोगों को सिखाया और इससे हमें अलग और दूर रखा।
https://youtu.be/bDRAppKIcyw
छगन भुजबल के विवादित बयान के खिलाफ कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू है। संतों और महंतों ने भी छगन भुजबल के इस बयान को लेकर अपना आपत्ति जताई है। ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष आनंद दवे ने भी भुजबल के इस बयान पर अपनी आक्रोश जताया है। बीजेपी ने ना केवल छगन भुजबल से माफी मांगने को कहा है बल्कि एनसीपी और शिवसेना को भी इस बारे में अपना स्टैंड साफ करने को कहा है। इसके साथ ही शिंदे-फडणवीस सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि स्कूलों में सरस्वती देवी का फोटो नहीं हटाया जाएगा।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: शिंदे-फडणवीस ने छगन भुजबल को घेरा, कहा- देवी सरस्वती पर विवादित बयान के लिए मांगे माफी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.