scriptMaharashtra News: वेदांता प्रोजेक्ट पर शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- मोदी राज में राज्यों के साथ हुआ पक्षपात | Maharashtra News: Sharad Pawar's big statement on Vedanta project, said- Partisanship with the states in Modi's rule | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: वेदांता प्रोजेक्ट पर शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- मोदी राज में राज्यों के साथ हुआ पक्षपात

महाराष्ट्र में वेदांत प्रोजेक्ट पर हंगामा जारी है। इस मामले में अब एनसीपी चीफ शरद पवार की भी एंट्री हो गई है। वेदांत प्रोजेक्ट के महाराष्ट्र से गुजरात चले जाने पर शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया।

मुंबईSep 15, 2022 / 07:52 pm

Siddharth

Sharad Pawar Attacks Prime Minister Narendra Modi on India-China Issue

प्रधानमंत्री मोदी पर शरद पवार का बड़ा हमला

वेदांत प्रोजेक्ट को लेकर महाराष्ट्र में हलचल तेज हो गई है। 1.54 लाख करोड़ का वेदांत प्रोजेक्ट जो महाराष्ट्र में शुरू होने वाला था और 1 लाख से ज्यादा युवाओंं को रोजगार मिलने वाला था, वह प्रोजेक्ट गुजरात चला गया है। इस मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वह राज्यों के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है और महज कुछ ही राज्यों के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है।
एनसीपी प्रमुख ने कहा कि जो प्रोजेक्ट गुजरात चला गया, उसे अब वापस लाना आसान नहीं है। यह कह कर दिल बहलाया जा रहा है। यह कह कर भी शिंदे-फडणवीस सरकार भरोसा दिला रही है कि इससे भी बड़ा प्रोजेक्ट वे महाराष्ट्र में लाएंगे। यह आश्वासन किसी छोटे बच्चे को समझाने जैसी बातें हैं।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: महाराष्ट्र में 21 लाख से अधिक राशन कार्ड हुए रद्द, नहीं मिलेगा सरकारी अनाज

बता दें कि शरद पवार ने आगे कहा कि अब तक महाराष्ट्र की जो सरकारें थीं वो उद्योग-धंधों को प्रोत्साहन देने का काम करती थीं। लेकिन शिंदे-फडणवीस सरकार में वो बात नजर नहीं आ रही है। वेदांत प्रोजेक्ट का गुजरात चले जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। अब जिस तरह एक बच्चे को गुब्बारा देने पर जब दूसरा बच्चा रोने लगता है तो जैसे उसे समझाते हैं कि रोओ मत तुम्हें इससे भी बड़ा फुग्गा लाकर देंगे। वहीं, खेल चल रहा है। इसकी जिम्मेदारी पिछली सरकार पर डालकर ये हाथ खड़े करने का प्रयास कर रहे हैं। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश कर यह प्रोजेक्ट फिर से महाराष्ट्र ले आएं तो अच्छी बात होगी। लेकिन गुजरात गया प्रोजेक्ट फिर से महाराष्ट्र लाना ना के बराबर है।
आगे शरद पवार ने यह भी कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के होते हुए महज कुछ ही राज्यों पर ध्यान दिया जा रहा है। मोदी ने पीएम बनने के बाद सबसे ज्यादा गुजरात का दौरा किया है। इस समय महाराष्ट्र में सत्ताधारी और विपक्ष को एक मंच पर आकर विचार करने और योजनाएं बना कर साथ चलने की आवश्यकता है। महाराष्ट्र में आने वाले अच्छे प्रोजेक्ट का बाहर जाना पहली बार नहीं हुआ है। निवेश के लिए माहौल बनाना वर्तमान सरकार की जिम्मेदारी है, जो नहीं निभाई गई। शरद पवार ने राज्य के नए सीएम शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य अधोगति की तरफ जा रहा है और वे घूम-घूम कर राज्य को समझने का प्रयास कर रहे हैं।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: वेदांता प्रोजेक्ट पर शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- मोदी राज में राज्यों के साथ हुआ पक्षपात

ट्रेंडिंग वीडियो