scriptMaharashtra News: हॉस्पिटल की लापरवाही! यवतमाल में महिला ने पीएचसी के बाहर दिया बच्चे को जन्म; नवजात की मौत | Maharashtra News: Negligence of hospital! Woman gives birth to child outside PHC in Yavatmal; neonatal death | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: हॉस्पिटल की लापरवाही! यवतमाल में महिला ने पीएचसी के बाहर दिया बच्चे को जन्म; नवजात की मौत

महाराष्ट्र के यवतमाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यवतमाल में पीएचसी के गेट के बाहर एक महिला ने बच्‍चे को जन्‍म दिया। जन्‍म के तुरंत बाद ही बच्‍चे की मौत हो गई। महिला के परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल में चिकित्‍साकर्मी उपलब्‍ध नहीं थे।

मुंबईAug 21, 2022 / 10:18 pm

Siddharth

baby_new.jpg

Baby

महाराष्ट्र के यवतमाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यवतमाल जिले में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के बाहर एक महिला ने बच्‍चे को जन्म दिया और जन्म के तुरंत बाद ही बच्चे की मृत्यु हो गई। महिला के परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों के मुताबिक, हॉस्पिटल में चिकित्सा कर्मचारी मौजूद नहीं थे, हालांकि इस मामले में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि महिला को देर से पीएचसी लाया गया था।
महिला के पिता ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि जब महिला को प्रसव पीड़ा हो रही तो वह एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पाई ऐसे में उसे एक ऑटो रिक्शा में पीएचसी लेकर आए थे। इसके बाद उनकी बेटी ने पीएचसी के बाहर बरामदे में बच्‍चे को जन्म दिया और कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Pune News: अनुष्का पारेख ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, कम समय में भारी डेडलिफ्ट उठाने वाली भारत की ‘सबसे कम उम्र की’ लड़की बनीं

महिला के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे पीएचसी पहुंचे तो वहां न कोई डॉक्टर था और न ही कोई अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद था। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने पीएचसी के बाहर बरामदे में ही बच्चे को जन्म दे दिया और थोड़ी देर बाद ही नवजात की मौत हो गयी। इस पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रह्लाद चव्हाण ने कहा कि पीएचसी में एक चिकित्सा अधिकारी और नर्स उपलब्ध थीं लेकिन महिला को लाने में देरी हो गई। वह शनिवार को पीएचसी का दौरा करेंगे और मामले की जांच करेंगे।
बता दें कि यह कोई नई घटना नहीं है पिछले साल महाराष्ट्र से पैदल चलकर आ रही मध्य प्रदेश की एक महिला ने रास्ते में बच्चे को जन्म दिया था। लॉकडाउन की वजह से महाराष्ट्र के नासिक से सतना अपने गांव वापस जा रही एक गर्भवती महिला ने रास्ते में एक बच्चे को जन्म दिया। महिला के पति ने बताया कि जन्म देने के बाद हम लोगों ने 2 घंटा आराम किया। इसके बाद हम कम से कम 150 किलोमीटर तक पैदल चले थे।
बता दें कि यह कोई नई घटना नहीं है पिछले साल महाराष्ट्र से पैदल चलकर आ रही मध्य प्रदेश की एक महिला ने रास्ते में बच्चे को जन्म दिया था। लॉकडाउन की वजह से महाराष्ट्र के नासिक से सतना अपने गांव वापस जा रही एक गर्भवती महिला ने रास्ते में एक बच्चे को जन्म दिया। महिला के पति ने बताया कि जन्म देने के बाद हम लोगों ने 2 घंटा आराम किया।
इसके बाद हम कम से कम 150 किलोमीटर तक पैदल चले थे। नासिक से महिला अपने परिवार के साथ अपने गांव उचेहरा के लिए निकल पड़ी। इस दौरान रास्ते में महिला का प्रसव हो गया। लेकिन महिला और उसके परिवार को किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली। गांव की ही कुछ महिलाएं रास्ते में कदम-कदम पर महिला का हौसला बढ़ाती रहीं और प्रसव के दो घंटे बाद महिला दोबारा चल पड़ी।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: हॉस्पिटल की लापरवाही! यवतमाल में महिला ने पीएचसी के बाहर दिया बच्चे को जन्म; नवजात की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो