इस मामले में नसीबी ने 65 लोगों के बयान दर्ज किए। वहीं, कुछ लोगों ने 3 से 4 बार अपना बयान बदला था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन सभी मामलों में रिपोर्ट भेज दी गई है। पैसे मांगने की जांच की कड़ियां नहीं जुड़ पाई। इसमें वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिनियुक्ति पूरी कर ली है और अपने होम कैडर में लौट गए हैं।
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: रत्नागिरी में 1300 से अधिक स्कूलों पर लगेगा ताला! सरकार ले सकती है बड़ा फैसला; जाने पूरा मामला
बता दें कि इस जांच में कुछ लोगों के खिलाफ सिलेक्टिव होने की भी खबर सामने आई है। इस मामले में जो लोग एनसीबी के बाहर हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति मांगी गई है। एनसीबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि समीर वानखेड़े ब्यूरो के मुंबई क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक थे, जब आर्यन खान के खिलाफ सभी आरोप हटा दिए गए थे। पिछले साल अक्टूबर में एनसीबी की टीम ने एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद ड्रग्स मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में कई सुनवाईयां हुईं और काफी मुश्किलों के बाद आर्यन खान को बेल मिली थी। एनसीबी ने आर्यन खान समेत छह मुख्य आरोपियों के खिलाफ ड्रग्स रखने के आरोप वापस ले लिए थे। कुछ दिनों बाद एनसीबी ने आर्यन खान को इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी। मुंबई की एक कोर्ट में एनसीबी ने 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया, जिसमें आर्यन खान का नाम नहीं था।
हाल ही में करण जौहर के शो कॉफी विद करण 7 में गौरी खान आई थीं। इस दौरान गौरी खान ने आर्यन खान की गिरफ्तारी पर पहली बार खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि जिस दौर से हम गुजरे हैं उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है। लेकिन एक परिवार के रूप में हम साथ जहां खड़े हैं, मैं कह सकती हूं कि हम सभी अच्छे स्पेस में हैं। एक दूसरे से मिलने वाले प्यार को हम फील करते हैं। उस बुरे समय में हमारे दोस्त और बहुत सारे लोग जिन्हें हम नहीं जानते उनके ढेरों मैसेज हमें मिले और हमें लोगों का ढ़ेर सारा प्यार मिला।