इस युवती ने सोलापुर रेलवे स्टेशन के एसी वेटिंग रूम में घुसकर खिड़कियों को पूरी तरह से तोड़ दिया है। वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वेटिंग रूम में युवती ने तोड़फोड़ क्यों की, इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है। इस बीच सोलापुर रेलवे पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है और उसकी जांच जारी है। वहीं, यह युवती मानसिक रोगी बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें
Mumbai News: छठ पूजा को लेकर BJP और NCP आमने-सामने, BMC ने रद्द किया एनसीपी नेता का आवेदन
बता दें कि इस वीडियो में साफ नजर आ रहा हैं कि युवती वेटिंग रूम में हाथ में रॉड जैसा कुछ लेकर खिड़की की कांच तोड़ रही हैं। वेटिंग रूम में युवती के अलावा कोई दूसरा नजर नहीं आ रहा हैं। कई कोई सिर्फ तमाशा देख रहा हैं। इस घटना के दौरान किसी को चोट नहीं लगी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह मुंबई की तरफ जा रही पटना एक्सप्रेस का एक हिस्सा पटरी से उतर गया। सैकड़ों अन्य यात्री बाल-बाल बच गए, वहीं एक यात्री घायल हो गया है उसके पैरों में चोट आई है और उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।