scriptMaharashtra News: त्योहारों के लेकर FDA का बड़ा फैसला, अब मिठाइयों की ट्रे पर लिखना पड़ेगा ‘बेस्ट बिफोर’ | Maharashtra News: FDA big decision regarding festivals, now 'best before' will have to be written on the tray of sweets | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: त्योहारों के लेकर FDA का बड़ा फैसला, अब मिठाइयों की ट्रे पर लिखना पड़ेगा ‘बेस्ट बिफोर’

महाराष्ट्र FDA ने त्योहारों को लेकर एक दिशा-निर्देश जारी किया है। एफडीए ने सभी मिठाई विक्रेताओं के लिए इस बार कुछ कड़े नियम लागू किए हैं। यह आदम ग्राहकों के हित और स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा है। नए नियम के मुताबिक अब दुकानदारों के ट्रे पर बेस्ट बिफोर लिखना अनिवार्य होगा।

मुंबईAug 30, 2022 / 03:45 pm

Siddharth

mumbai_sweets.jpg

Sweets

महाराष्ट्र में बुधवार से गणेश उत्सव की धूम शुरू हो जाएगी। गणेशोत्सव में मोदक आदि मिठाइयों की डिमांड भी बढ़ जाती है, ऐसे में मिठाइयों की गुणवत्ता को लेकर एफडीए ने दुकानदारों को कड़े आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं, दुकानों में ट्रे पर सजी मिठाइयों के सामने ‘बेस्ट बिफोर’ की तारीख भी लिखना अनिवार्य किया है। एफडीए ने दुकानदारों के साथ ग्राहकों को भी ‘बेस्ट बिफोर’ की तारीख देखकर ही मिठाइयां लेने की अपील की है।
इन त्योहारों के मौसम में मिठाई, मावा, नमकीन खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ जाती है, ऐसे में त्योहारों में मिलावटी खाद्य पदार्थ मिलने की संभावना ज्यादा हो जाती है। इन बातों को मद्देनजर रखते हुए एफडीए ने विशेष मुहिम के साथ-साथ विक्रेताओं और ग्राहकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है। इसके तहत विक्रेताओं से जहां लाइसेंस धारकों से फूड मटीरियल खरीदने का निर्देश दिया है, वहीं मिष्ठानों का उत्पादन स्वच्छ जगहों पर करने के आदेश दिए है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: नांदेड़ में बंदरों का आतंक, महिला को कुएं में धकेला; ऐसे बचाई गई जान

बता दें कि इसके अलावा दुकानों पर बेची जानेवाली मिठाइयों के ट्रे पर ‘बेस्ट बिफोर’ तारीख लिखने का अनिवार्य किया है। इस मामले में एफडीए की सहायक आयुक्त अश्विनी रंजाने ने कहा कि त्योहारों को मद्देनजर हुए एफडीए ने विशेष मुहिम की शुरुआत की है। हम इस विशेष मुहिम के तहत गणेश उत्सव के दौरान मिलावटी मिठाइयों की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम तैयार की है।
अश्विनी रंजाने ने आगे कहा कि कुछ भी गड़बड़ी पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। ग्राहकों से भी अपील की गई है कि वे सड़कों पर बेचे जाने वाले मिठाइयों को ना खरीदें। इसके साथ ही, मिठाई के ट्रे पर लगे ‘बेस्ट बिफोर’ की तिथि पहले चेक कर लें, ताकि यह सुनिश्चित रहे कि मिठाई कितने दिनों तक खाने योग्य है। किसी तरह की दिक्कत आने पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन (टोल फ्री नंबर 1800222356) से फौरन शिकायत करने की अपील भी की गई है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: त्योहारों के लेकर FDA का बड़ा फैसला, अब मिठाइयों की ट्रे पर लिखना पड़ेगा ‘बेस्ट बिफोर’

ट्रेंडिंग वीडियो