महाराष्ट्र की पिछली एमवीए सरकार में तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में शिव भोजन थाली योजना की शुरुआत की थी। उद्धव ठाकरे ने इस योजना की दिल खोलकर तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा था इस योजना से गरीबों को भी भोजन की गांरंटी मिल रही है। जिसके तहत कम दाम पर लोग इस योजना का फायदा उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: अगर मैं लोगों के मन में हूं तो मोदी भी मुझे खत्म नहीं कर पाएंगे, पंकजा मुंडे के बयान से गरमाया सियासी पारा
सीएम शिंदे ने भी दी प्रतिक्रिया: बता दें कि इस मामले पर राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है। सीएम ने कहा कि शिव भोजन थाली योजना को बंद नहीं किया जाएगा। यह योजना गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराती है। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रविंद्र चव्हाण ने भी बताया कि शिव भोजन थाली योजना को बंद नहीं किया जाएगा। सरकार सिर्फ इसकी रिव्यु करेगी। बीते दिनों शिव भोजन थाली को बंद करने की बात सामने आ रही थी। जिसके बाद सीएम और डिप्टी सीएम ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि 24 सितंबर 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में करीब 1699 भोजन केंद्र हैं जिसमें से लगभग 1549 भोजन केंद्रों पर शिव भोजन थाली दी जाती है। राज्य में 188463 थाली को बांटने का इजाजत मिली है। फिलहाल 145591 शिव भोजन थालियां ही कस्टमर को मुहैया कार्रवाई जा रही है। कोरोना महामारी में राज्य सरकार ने इस थाली की कीमत 5 कर दिया था। हालांकि पिछले साल अप्रैल से यह थाली लोगों को फ्री में दी जाने लगी थी। लेकिन जब कोरोना का असर कम हुआ तब फ्री में थाली देने का निर्णय राज्य सरकार ने वापस ले लिया था।
इसके बाद में यह थाली लोगों को फिर 10 रुपए में मिलने लगी। शहरी इलाकों में इस थाली की कीमत 50 और ग्रामीण इलाकों में थाली के दाम 35 रुपए कर दिए गए थे। जिसमें से 10 रुपए कस्टमर को अपनी जेब से देने पड़ते थे, बाकी के रुपए सरकार के खजाने में से भरा जाता है।