मुंबई

Maharashtra News: बॉम्बे हाई कोर्ट का नाम बदलकर ‘महाराष्ट्र हाई कोर्ट’ करने की मांग, SC ने याचिका की खारिज

बॉम्बे हाई कोर्ट का नाम बदलकर ‘महाराष्ट्र हाई कोर्ट’ करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस विक्रम नाम की बेंच के समक्ष याचिका खारिज कर दी गई। साल 2016 में इस बाबत एक बिल संसद में पेश किया गया था।

मुंबईNov 03, 2022 / 02:42 pm

Siddharth

Supreme Court And Bombay High Court

गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) का नाम बदलकर ‘महाराष्ट्र हाई कोर्ट’ करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने खारिज कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस विक्रम नाम की बेंच के समक्ष याचिका खारिज कर दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में संसदीय प्रक्रियाएं हैं। इसमें न्यायालयों द्वारा दखल नहीं दिया जा सकता है, और यदि ऐसा परिवर्तन किया जाना है, तो इसे संसदीय या विधायी निकाय के जरिए किया जाना चाहिए इसलिए कोर्ट इस मामले में कोई दखल नहीं देगा।
जिसकी वजह से सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। क्योंकि अगर नागरिकों के मूल अधिकारों का हनन होता है तो वे कोर्ट में शिकायत कर सकते हैं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में ऐसी कोई भी जिक्र नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: हम घर में घुस कर मारेंगे’, बच्चू कडू और रवि राणा के बीच फिर भड़का विवाद; जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने साल 1960 में एक आदेश जारी किया था, जिसमें साफ तौर से कहा गया था कि ‘बॉम्बे हाई कोर्ट’ अब से ‘महाराष्ट्र हाई कोर्ट’ के रूप में जाना जाएगा। लेकिन इस आदेश को लागू नहीं किया गया और बॉम्बे हाईकोर्ट का नाम वही रहा। इसके बाद साल 1995 में बॉम्बे का नाम बदलकर मुंबई कर दिया गया, इसलिए बॉम्बे नाम का शहर अब मौजूद नहीं है, लेकिन हाईकोर्ट ‘बॉम्बे’ के नाम पर ही है। वहीं, साल 2016 में बॉम्बे हाई कोर्ट का नाम बदलकर ‘महाराष्ट्र हाई कोर्ट’ करने के लिए एक बिल संसद में पेश किया गया था. वह बिल पास नहीं हो सका।
https://youtu.be/F-xmVVNmIls
बता दें कि इसलिए याचिका में मांग की गई है कि बॉम्बे हाई कोर्ट का नाम बदलकर महाराष्ट्र हाई कोर्ट कर दिया जाए। इस बीच भले ही ‘बॉम्बे’ का नाम बदलकर मुंबई कर दिया गया हो, फिर भी कोर्ट को बॉम्बे हाई कोर्ट के नाम से ही जाता है। क्‍या इस संबंध में कोई नया आंदोलन हुआ है? यह देखना दिलचस्प होने जा रहा है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: बॉम्बे हाई कोर्ट का नाम बदलकर ‘महाराष्ट्र हाई कोर्ट’ करने की मांग, SC ने याचिका की खारिज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.