पुलिस के मुताबिक, हाल ही में मजदूर के रूप में काम करने वाली एक 11 साल की मासूम बच्ची की मौत हो जाने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि इसे लेकर हत्या का केस दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन अन्य को बंधुआ मजदूरी व्यवस्था (उन्मूलन) अधिनियम-1976 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने आगे बताया कि सिन्नर रोड पर घोटी इलाके के उबाडे गांव में पिछले महीने की 27 तारीख को वह बच्ची एक जनजातीय सामुदायिक शिविर के बाहर बेहोशी की हालत में मिली थी, जहां 12 परिवार सड़क किनारे बने अस्थायी तंबू में रह रहे थे। किसी ने इस बच्ची को शिविर के बाहर छोड़ दिया था। इसके बाद पुलिस और बच्ची के परिवार वालों ने बच्ची को हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान 3 सितंबर को उसकी मौत हो गई।
बता दें कि पुलिस अधिकारी ने कहा कि बच्ची की मौत के बाद पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि बच्ची और उसके 10 साल के भाई को अहमदनगर में गड़ेरियों को सौंप दिया गया था। बच्ची साल में एक या दो बार अपने माता-पिता से मिलने आती थी। 21 अगस्त से बच्ची बेहोश थी और उसे सर्पदंश के बाद अहमदनगर और पुणे के हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया था, बाद में उसे उसके माता-पिता के पास भेज दिया गया।
इस मामले को नासिक के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल ने गंभीरता से लिया और पुलिस को इसकी विस्तार से जांच करने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी और जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि 6 से 15 साल की उम्र के कम से कम 11 ऐसे बच्चों को उनके परिवार के सदस्यों ने अहमदनगर में गड़ेरियों को सौंप दिया था। बच्ची के बेहोश हालत में मिलने के बाद, घोटी पुलिस ने शुरू में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज किया। बाद में इसे हत्या के मामले में बदल दिया गया। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। बच्ची की मौत की असली वजह जानने का इंतजार किया जा रहा है।
इस पूरे मामले में एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद नासिक पुलिस ने अहमदनगर पुलिस की मदद से अब तक 8 बच्चों को गड़ेरियों के चंगुल से छुड़वा लिया है। जांच से पता चला है कि माता-पिता ने 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष तक की रकम और एक बकरी/भेड़ हासिल करने के बदले में अपने बच्चों को एजेंट के जरिए से गड़ेरियों को सौंप दिया था।
बता दें कि पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि इन मासूम बच्चों से भेड़ और बकरियों की रखवाली कराई जा रही थी। इन बच्चों के माता-पिता से पूछताछ करने पर पता चला कि कोरोना महामारी के दौरान जब उनकी रोजी रोटी चली गई, तो इन्होंने बच्चों को गड़ेरियों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।