मुंबई

Maharashtra News: कांग्रेस ने नितिन गडकरी को दिया पार्टी में आने का न्योता, कहा- ‘हमारे साथ आएं, हम उनका समर्थन करेंगे’

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने अकोला में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा- कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है। इसमें किसी भी पदाधिकारी नेता को बोलने का पूरा अधिकार है, लेकिन बीजेपी में ऐसा बिल्कुल नहीं है। हाल ही में जिस प्रकार नितिन गडकरी का पार्टी में जो हाल चल रहा है, उसे ठीक नहीं बोल सकते है।

मुंबईSep 10, 2022 / 09:47 pm

Siddharth

Nana Patole and Nitin Gadkari

महाराष्ट्र में सियासी जंग जारी है। इस बीच महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर बड़ा बयान सामने रखा है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में नितिन गडकरी इन दिनों नाराज चल रहे हैं और वहां जो हालात हैं, वो ठीक नहीं लग रहा हैं। हम उन्हें कांग्रेस में शामिल होने का निमंत्रण देते हैं। वे बीजेपी छोड़कर हमारे साथ आएं। हम उनका समर्थन करेंगे। नाना पटोले ने ये भी कहा कि वे जल्द ही नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे।
अकोला में नाना पटोले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है। पार्टी में किसी भी पदाधिकारी नेता को बोलने का पूरा हक है, लेकिन बीजेपी में ऐसा नहीं है। हाल ही में जिस प्रकार नितिन गडकरी का पार्टी में जो हाल चल रहा है, वह ठीक नहीं कहा सकता है।
यह भी पढ़ें

Mumbai News: किडनैप की गई बेटी को पिता ने यूपी के गांव से कराया मुक्त, जानें पूरा मामला

बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि नितिन गडकरी बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। मैं उन्हें कांग्रेस में आने के लिए आमंत्रित करता हूं- हमारे साथ आइए। हम आपको पूरा सपोर्ट देने के लिए तैयार हैं। जिस प्रकार से केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने वालो पर सीबीआई और ईडी पीछे छोड़ दी जाती है, वह हमारे पास नहीं है।
नाना पटोले ने आगे कहा कि मैं जल्द ही नितिन गडकरी से मुलाकात करने वाला हूं और इस संबंध में उनसे बात करूंगा। हम नितिन गडकरी से मिलेंगे और उन्हें हम कांग्रेस में आने का निमंत्रण देंगे। पटोले ने कहा कि गडकरी कांग्रेस में आए, हम उनको सपोर्ट करने के लिए भी पूरी तरफ से तैयार हैं।
बता दें कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर ऑफर दिया गया था। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि केशव प्रसाद मौर्य को बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम से सबक लेना चाहिए। अगर केशव प्रसाद मौर्य अपने 100 विधायकों के साथ सपा में शामिल हो जाएं, तो उन्हें मुख्यमंत्री बना दूंगा।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: कांग्रेस ने नितिन गडकरी को दिया पार्टी में आने का न्योता, कहा- ‘हमारे साथ आएं, हम उनका समर्थन करेंगे’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.