जब एकनाथ शिंदे सीएम बने तो उन्होंने नक्सली जिले गढ़चिरौली में विकास के कामों में और गति बढ़ा दी। इन कामों को पूरा करवाने की पूरी जिम्मेदारी डॉक्टर राहुल गेठे को दी गई है। वहीं नक्सली संगठन नहीं चाहते कि गढ़चिरौली के गांव-गांव तक बिजली, पानी, सड़कें, स्कूल, मेडिकल हेल्थ सेंटर वगैरह बनाया जाए। इसलिए नक्सलियों ने डॉक्टर राहुल को जान से मारने की धमकी दी है।
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र के इस गांव के हर घर के मुख्य द्वार पर नहीं लगाए जाते ताले, जानें इसके पीछे की रोचक कहानी
बता दें कि नक्सलियों ने लेटर में लिखा है कि सीएम शिंदे का ॲाफिसर डॅाक्टर राहुल गेठे बहुत उड़ रहा है और गढ़चिरौली में हमारा काफी नुकसान कर रहा है। हम हमारे भाईयों का जल्द ही बदला लेने वाले हैं। उसकी (डॉक्टर) मौत का एलान हो चुका है। राज्य सरकार को उसकी जितनी जवाबदारी लेना है वो ले। इस लेटर के नीचे सीपीई कमेटी भामरागड/एटापल्ली का नाम है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस लेटर को राज्य सरकार और पुलिस गंभीरता से ले रही है। राहुल गेठे को सरकार सुरक्षा तो देगी ही, उनके घर पर भी कड़ी सुरक्षा रखी जाएगी। राहुल गेठे को इससे पहले भी धमकी भरे खत नक्सलियों द्वारा मिले हैं, लेकिन ये पहली बार है जब उन्हें जान से मारने कि चेतावनी वाला लेटर मिला है।