मुंबई

Maharashtra: नवनीत राणा के खिलाफ दो दिन में केस हो दर्ज, पुलिस कर्मी की पत्नी ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी; जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग किया जा रहा है। अगले दो दिनों में सांसद नवनीत राणा के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। पुलिस कर्मी की पत्नी वर्षा भोयर ने भी चेतावनी दी कि अन्यथा वह राजापेठ थाने के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगी।

मुंबईSep 10, 2022 / 05:07 pm

Siddharth

Varsha Bhoyar

महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने लव जिहाद का आरोप लगाया था। नवनीत राणा ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी ने उनका फोन रिकॉर्ड किया था। चार दिन पहले अमरावती थाने में पुलिस से बहसबाजी भी हुई थी। अब सांसद नवनीत राणा ने पुलिस का अपमान किया है। जिसकी वजह से एक पुलिस कर्मी की पत्नी और अमरावती से शिवसेना पदाधिकारी वर्षा भोयर ने सांसद नवनीत राणा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। दो दिन पहले पुलिस बॉयज एसोसिएशन ने राजापेठ पुलिस को बयान दिया था।
सांसद नवनीत राणा के खिलाफ अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। इससे पुलिस कर्मी की पत्नी वर्षा भोयर नाराज हैं। आज वह नवनीत राणा के खिलाफ पोस्टर लेकर राजापेठ थाने में दाखिल हुई। इस मौके पर उन्होंने सांसद नवनीत राणा पर तीखा हमला किया है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: नवनीत राणा का लव जिहाद का दावा झूठा? खुद लड़की ने बताया पूरा सच

सरकारी काम में बाधा डालने पर आम आदमी के खिलाफ केस दर्ज किया जाता है। तो फिर सांसद नवनीत राणा के खिलाफ अब तक मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया? अगले दो दिनों में सांसद नवनीत राणा के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। पुलिस कर्मी की पत्नी वर्षा भोयर ने भी चेतावनी दी कि अन्यथा वह राजापेठ थाने के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर करेंगी।
बता दें कि वर्षा भोयर ने कहा कि मैंने नवनीत राणा के खिलाफ आवाज उठाई। जिसकी वजह से मुझे महाराष्ट्र से नहीं बल्कि महाराष्ट्र के बाहर से पुलिस के फोन आ रहे हैं। वर्षा भोयर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे कई लोगों का समर्थन मिल रहा है। अब तक मैं धैर्य रखी हूं। मेरे परिवार की तीसरी पीढ़ी पुलिस बल में कार्यरत है। मैं पुलिस का दर्द जानती हूं। इसलिए मैंने सांसद नवनीत राणा के खिलाफ आवाज उठाई।
वर्षा भोयर ने यह भी कहा कि नवनीत राणा का ये पहला मामला नहीं है। नवनीत राणा इससे पहले भी कई बार ऐसे बहसबाजी कर चुकी हैं। उन्होंने सांसद नवनीत राणा के खिलाफ भी सवाल उठाया कि पुलिस आपकी नौकर है? उन्होंने यह भी कहा कि आपको पुलिस की सुरक्षा नहीं लेनी चाहिए। इस बीच, वर्षा भोयर ने कहा कि वह तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक सांसद नवनीत राणा माफी नहीं मांगती है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: नवनीत राणा के खिलाफ दो दिन में केस हो दर्ज, पुलिस कर्मी की पत्नी ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी; जानें पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.