सांसद नवनीत राणा के खिलाफ अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। इससे पुलिस कर्मी की पत्नी वर्षा भोयर नाराज हैं। आज वह नवनीत राणा के खिलाफ पोस्टर लेकर राजापेठ थाने में दाखिल हुई। इस मौके पर उन्होंने सांसद नवनीत राणा पर तीखा हमला किया है।
सरकारी काम में बाधा डालने पर आम आदमी के खिलाफ केस दर्ज किया जाता है। तो फिर सांसद नवनीत राणा के खिलाफ अब तक मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया? अगले दो दिनों में सांसद नवनीत राणा के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। पुलिस कर्मी की पत्नी वर्षा भोयर ने भी चेतावनी दी कि अन्यथा वह राजापेठ थाने के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर करेंगी।
बता दें कि वर्षा भोयर ने कहा कि मैंने नवनीत राणा के खिलाफ आवाज उठाई। जिसकी वजह से मुझे महाराष्ट्र से नहीं बल्कि महाराष्ट्र के बाहर से पुलिस के फोन आ रहे हैं। वर्षा भोयर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे कई लोगों का समर्थन मिल रहा है। अब तक मैं धैर्य रखी हूं। मेरे परिवार की तीसरी पीढ़ी पुलिस बल में कार्यरत है। मैं पुलिस का दर्द जानती हूं। इसलिए मैंने सांसद नवनीत राणा के खिलाफ आवाज उठाई।
वर्षा भोयर ने यह भी कहा कि नवनीत राणा का ये पहला मामला नहीं है। नवनीत राणा इससे पहले भी कई बार ऐसे बहसबाजी कर चुकी हैं। उन्होंने सांसद नवनीत राणा के खिलाफ भी सवाल उठाया कि पुलिस आपकी नौकर है? उन्होंने यह भी कहा कि आपको पुलिस की सुरक्षा नहीं लेनी चाहिए। इस बीच, वर्षा भोयर ने कहा कि वह तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक सांसद नवनीत राणा माफी नहीं मांगती है।