बीजेपी, जो केंद्रीय मंत्रियों को अपने प्रभारी के रूप में तैनात कर 48 महाराष्ट्र लोकसभा क्षेत्रों में से 16 पर ध्यान केंद्रित कर रही है। बीजेपी की राज्य इकाई ने 98 विधानसभा क्षेत्रों की पहचान की है जो पार्टी के लिए तुलनात्मक रूप से काफी कमजोर हैं। ये वे निर्वाचन क्षेत्र हैं जो न तो पार्टी द्वारा जीते गए थे और न ही कम अंतर से यहां हार मिली थी।
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: प्राइमरी स्कूलों में जल्द होगा बड़ा बदलाव, छोटे बच्चों की ‘नींद’ को लेकर शिंदे सरकार लेगी ये फैसला
बता दें कि बीजेपी ने आगामी विधानसभा के चुनावों में अपने सहयोगी शिंदे गुट की मदद से 288 विधानसभा सीटों में से 200 सीटें जीतने का टारगेट तय किया है। इस टारगेट को पाने के लिए, बीजेपी के पास फिलहाल विधानसभा में 106 सदस्य हैं। बीजेपी का टारगेट अपने दम पर 145 से अधिक सीटें हासिल करना है। बीजेपी ने उन सीटों की पहचान भी की है जो थोड़ी और कोशिश से हासिल की जा सकती हैं। इस संबंध में बीजेपी की कोर कमेटी के एक नेता ने बताया कि पहचाने गए चुनावी क्षेत्रों में विपक्षी दलों के बड़े नेताओं के कब्जे वाले क्षेत्र शामिल थे, जिन्हें हम संकीर्ण अंतर से या त्रिकोणीय लड़ाई की वजह से हार गए थे या वे जो पहले शिवसेना के साथ थे। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ज्यादा कोशिश, राजनीतिक प्रयास, संगठन को मजबूत करने और योजनाओं के लिए आउटरीच कार्यक्रमों से हमें इनमें से अधिकांश सीटें हासिल करने में काफी मदद मिलेगी। बीजेपी ने अलग-अलग वजहों को ध्यान में रखते हुए इन सीटों की पहचान की है।
चुनावी क्षेत्रों का लिस्ट बनाने के लिए पिछले चुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन, राजनीतिक मुद्दों और राजनीतिक खिलाड़ियों, जाति संयोजन और संगठनात्मक स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया गया था। बीजेपी के एमएलसी और महासचिव श्रीकांत भारतीय को मिशन का मुख्य समन्वयक नियुक्त किया गया है।