मुंबई

Maharashtra News: जेल से बाहर आने के बाद बरसे संजय राउत, MNS प्रमुख राज ठाकरे पर बोला हमला

महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी हैं। बुधवार को जेल से बाहर आने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर जमकर निशाना साधा हैं। संजय राउत ने कहा कि इस तरह की राजनीति देश के इतिहास में कभी नहीं हुई।

मुंबईNov 10, 2022 / 02:45 pm

Siddharth

Sanjay Raut And Raj Thackeray

महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी हैं। बुधवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने 103 दिन बाद जेल से बाहर आने के बाद आज पहली बार मेडियकर्मियों से बातचीत की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद संजय राउत ने सबसे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना साधा। संजय राउत ने कहा कि हमारे दोस्त मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मेरी काफी आलोचना की थी, उन्हें मैं बताना चाहता हूं, कोर्ट का कहना है कि ईडी द्वारा गिरफ्तारी अवैध थी। राजनीति में हमें दुश्मन के जेल जाने की चिंता नहीं करनी चाहिए।
मुंबई के पात्रा चॉल पुनर्विकास परियोजना से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत 9 नवंबर को जेल से जमानत पर रिहा हुए। संजय राउत को शाम करीब 6 बजकर 50 मिनट पर आर्थर रोड से रिहा किया गया। हालांकि संजय राउत की जमानत निलंबित करने की ईडी की याचिका पर आज सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें

Maharahstra News: संजय राउत जेल से आए बाहर, हाई कोर्ट ने जमानत पर रोक की मांग ठुकराई

https://youtu.be/R-JnDCsHwdk
बता दें कि संजय राउत ने कहा कि करीब तीन महीने के बाद, मैंने एक घड़ी पहनी है। मुझे लगा कि शायद लोग मुझे भूल गए होंगे, लेकिन मैं गलत था। लोग मेरी चिंता करते हैं, मुझसे बहुत प्यार करते हैं। कई लोगों ने तो मुझे फोन किया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज सुबह मुझे कॉल किया। हिरासत में दिन कठिन थे। राउत ने आगे कहा कि मैं कानूनी मामलों पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, न ईडी पर और न ही साजिशकर्ताओं पर।
संजय राउत ने आगे कोर्ट ने मुझे जमानत दे दी है। पूरे देश में जश्न का माहौल था। अगर वे खुश हैं, ठीक है। मुझे किसी से भी कोई गिला-सिकवा नहीं है। मुझे जो सहना पड़ा, मैंने सहा, मेरे परिवार को भुगतना पड़ा, मेरी पार्टी को भुगतना पड़ा, बहुत कुछ खो दिया। राजनीति में कई बात ऐसा होता है। लेकिन इस प्रकार की राजनीति देश के इतिहास में कभी नहीं हुई। ऐसा तब भी नहीं हुआ। हो सकता है कि दुश्मन के साथ भी ऐसा न हुआ हो जो मेरे साथ हुआ। मैं किसी पर ब्लैम नहीं करूंगा, मैं सिस्टम को दोष नहीं दूंगा। संजय राउत ने कहा कि सभी को अच्छा काम करने का अवसर मिलता है, उन्हें करना चाहिए।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: जेल से बाहर आने के बाद बरसे संजय राउत, MNS प्रमुख राज ठाकरे पर बोला हमला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.