scriptMaharashtra News: देश में 99 प्रतिशत मुसलमान हिंदुस्तानी, RSS नेता ने कहा- हम सबके पूर्वज एक | Maharashtra News: 99 percent of Muslims in the country are Hindustani, RSS leader said- We all have one ancestor | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: देश में 99 प्रतिशत मुसलमान हिंदुस्तानी, RSS नेता ने कहा- हम सबके पूर्वज एक

ठाणे में आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि देश में 99 प्रतिशत मुस्लिम पूर्वजों संस्कृति परंपराओं व मातृभूमि से हिंदुस्तानी हैं। उन्होंने अतीत में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा व्यक्त विचार का भी सपोर्ट किया कि भारतीयों के पूर्वज एक थे इसलिए उनका डीएनए एक है।

मुंबईNov 14, 2022 / 02:56 pm

Siddharth

indresh_kumar.jpg

Indresh Kumar

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि देश में 99 प्रतिशत मुसलमान अपने पूर्वजों, संस्कृति, परंपराओं और मातृभूमि के लिहाज से हिंदुस्तानी हैं। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस विचार का भी सपोर्ट किया कि भारतीयों के पूर्वज एक ही थे, इसलिए उनका डीएनए समान है। ठाणे जिले के उत्तन में रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी में इंद्रेश कुमार आरएसएस की मुस्लिम शाखा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) के कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में इंद्रेश कुमार ने कहा कि हमें पवित्र कुरान के निर्देशों और सिद्धांतों के मुताबिक अपने देश के प्रति हमारे कर्तव्य को सबसे ऊपर और अन्य सभी चीजों से पहले मानना चाहिए। इंद्रेश कुमार ने मोहन भागवत के भारतीयों का समान डीएनए वाले बयान का हवाला देते हुए कहा कि डी का मतलब ‘ड्रीम्स वी गेट एवरीडे’ (वो सपना जो हम रोज देखते हैं), एन का मतलब ‘नेटिव नेशन’ (मूल राष्ट्र) और ए का मतलब ‘एनसेस्टर्स’ (पूर्वज) है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपनी मातृभाषा में सपने देखते हैं।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Politics: शिंदे खेमे में पड़ी दरार? 2 विधायकों में हुई तकरार; नासिक से जुड़े हैं तार

https://youtu.be/hLHIbqNADc8
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की कार्यशाला: आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि हम सबके पूर्वज एक थे और हमारे मूल राष्ट्र भी एक है। इस हिसाब से हम सभी का डीएनए भी एक है। बता दें कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में देशभर के 40 से अधिक स्थानों से महिलाओं सहित करीब 250 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक इरफान अली पीरजादे, विराग पचपोरे सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
गौरतलब है कि, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम में कहा था कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है, चाहे वे किसी भी धर्म या मजहब के हों। उन्होंने कहा था कि हिंदू-मुस्लिम अलग-अलग नहीं, बल्कि एक ही हैं। पूजा करने के तरीके के आधार पर लोगों में भेद नहीं किया जा सकता। भागवत ने कहा था कि एकता का आधार राष्ट्रवाद और पूर्वजों की महिमा होनी चाहिए। यदि कोई हिंदू ये कहता है कि मुस्लिमों को यहां नहीं रहना चाहिए तो वो वह हिंदू ही नहीं है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: देश में 99 प्रतिशत मुसलमान हिंदुस्तानी, RSS नेता ने कहा- हम सबके पूर्वज एक

ट्रेंडिंग वीडियो