मुंबई

Maharashtra: शरद पवार बोले- बॉलीवुड में मुस्लिमों का योगदान सबसे ज्यादा, उर्दू को लेकर कही बड़ी बात

Bollywood News: शरद पवार ने कहा, ‘‘ इस तरह के भेदभाव से समाज का एक बड़ा हिस्सा पीड़ित है। लेकिन यह भी तथ्य है कि जो लोग इस तरह के भेदभाव के लिए जिम्मेदार थे, वे महसूस कर रहे हैं कि इसे खत्म होना चाहिए, यह अच्छी चीज है।’’

मुंबईOct 08, 2022 / 08:29 pm

Dinesh Dubey

शरद पवार ने वापस लिया इस्तीफा

Sharad Pawar on Bollywood: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने दावा किया कि बॉलीवुड (Bollywood) में सबसे बड़ा योगदान मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) ने दिया है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यकों और उर्दू भाषा ने देश के सभी क्षेत्रों में योगदान दिया है।
नागपुर में राकांपा (Nationalist Congress Party) प्रमुख शरद पवार ने कहा, ‘आज सभी क्षेत्रों में चाहे कला हो, लेखन हो या कविता हो, सबसे ज्यादा योगदान अल्पसंख्यकों ने दिया है और उर्दू भाषा (Urdu Language) से आया है।
यह भी पढ़ें

Maharaashtra: मोहन भागवत के बयान पर ब्राह्मण सभा ने जताई नाराजगी, कहा- RSS प्रमुख मांगे माफी

एनसीपी प्रमुख ने कहा कि बॉलीवुड को शीर्ष पर ले जाने में मुस्लिम अल्पसंख्यकों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। पवार ने आगे कहा, “हमारे सामने बॉलीवुड है, मुस्लिम अल्पसंख्यक ने इसे शीर्ष पर ले जाने में सबसे अधिक योगदान दिया है, जिनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता हैं।”

RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर दी प्रतिक्रिया

रांकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान का स्वागत किया जिसमें उन्होंने कहा कि सामाजिक भेदभाव करने वाली हर चीज को खारिज किया जाना चाहिए। नागपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए पवार ने कहा कि इस तरह के बयानों पर असल व्यवहार में अमल की जरूरत है और इसके केवल दिखावे के लिए नहीं कहा जाना चाहिए।

पवार ने कहा, ‘‘ इस तरह के भेदभाव से समाज का एक बड़ा हिस्सा पीड़ित है। लेकिन यह भी तथ्य है कि जो लोग इस तरह के भेदभाव के लिए जिम्मेदार थे, वे महसूस कर रहे हैं कि इसे खत्म होना चाहिए, यह अच्छी चीज है।’’

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: शरद पवार बोले- बॉलीवुड में मुस्लिमों का योगदान सबसे ज्यादा, उर्दू को लेकर कही बड़ी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.