25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Satara News: सतारा में हिल हाफ मैराथन में नेशनल लेवल के खिलाड़ी की मौत, दौड़ते समय आया हार्ट अटैक

Satara Hill Half Marathon 2022 National Player Dies: मृतक खिलाड़ी राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी था, जिनका नाम राजक्रांतिलाल पटेल बताया जा रहा है। 32 वर्षीय पटेल की मैराथन के दौरान दौड़ते समय तीव्र दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 18, 2022

Satara Hill Half Marathon runner death

सतारा हिल हाफ मैराथन में धावक की मौत

Satara Hill Half Marathon 2022 National level Player Died while Running Due To Heart Attack: महाराष्ट्र सतारा जिले से दुखद खबर है। जहां कोल्हापुर के एक नेशनल लेवल के खिलाड़ी की हिल हाफ मैराथन स्पर्धा में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खिलाड़ी बतौर धावक सतारा हिल हाफ मैराथन स्पर्धा में शामिल हुआ था। उसे दौड़ते समय दिल का दौरा आया और वह गिर पड़े।

मृतक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के टेबल टेनिस खिलाड़ी था, जिनका नाम राजक्रांतिलाल पटेल बताया जा रहा है। 32 वर्षीय पटेल की मैराथन (Satara Hill Half Marathon News) के दौरान दौड़ते समय तीव्र दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दौड़ते समय धावक राजक्रांतिलाल पटेल को दिल का दौरा पड़ा और वह जमीन पर गिर पड़े। मैराथन के स्वयंसेवक तुरंत उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल लेकर गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने जांच के बाद धावक को मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़े-Pune News: सिंहगढ़ फोर्ट पर हिल मैराथन के दौरान भूस्खलन, पुणे के ट्रेकर की मौत

राजक्रांतिलाल पटेल कोल्हापुर के मार्केट यार्ड इलाके के रहने थे। उन्हें राष्ट्रीय स्तर के टेबल टेनिस खिलाड़ी के रूप में लोग जानते थे। उन्होंने इसी साल सतारा हाफ मैराथन में हिस्सा लेने का निर्णय लिया था और धावक बनकर आये यहाँ आये थे।

बताया जा रहा है कि सतारा हिल हाफ मैराथन स्पर्धा जोरों पर थी। राजक्रांतिलाल पटेल भी दौड़ लगाकर प्रतियोगिता के अंतिम चरण में पहुंच गए। दौड़ के अंतिम सौ मीटर रह गए थे, तभी वह जमीन पर गिर गए। उन्हें तुरंत मैराथन के मेडिकल पार्टनर यशवंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी जान नहीं बचायी जा सकी। डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भारती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया।

फिर शव को जिला सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर राजक्रांतिलाल पटेल के परिवार में कोहराम मच गया. उनके परिजन सतारा जिला अस्पताल पहुंचे है।