जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार सुबह नासिक जिले के लासलगाव रेलवे स्टेशन पर हुआ। आरोप है कि लाइट रिपेयर इंजन (टॉवर) के गलत दिशा में आने से यह हादसा हुआ। रेलवे के चार कर्मचारियों की मौत से हड़कंप मच गया है। लासलगाव रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब छह बजे लाइट ठीक करने का इंजन (टॉवर) गलत दिशा से आ गया। इस दौरान वहां काम कर रहे चार गैंगमैन को इंजन ने उड़ा दिया। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में चारों गैंगमैन की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
तबादले से इस कदर नाराज हुए थानेदार, जाते-जाते ले गए बाथरूम का दरवाजा, कुर्सी, एसी, पर्दा और लाइट
बताया जा रहा है कि जिले के लासलगाव रेलवे स्टेशन पर आज (13 फरवरी) सुबह करीब 5:44 बजे टॉवर (लाइट रिपेयरिंग इंजन) गलत डायवर्जन से होते हुए लासलगाव की तरफ से उगाव जा रहा था। इस दौरान पोल नंबर 15 से 17 के बीच ट्रैक मेंटेनेंस के लिए ब्लॉक की तैयारी शुरू थी। तभी वहां काम कर रहे चारों रेलकर्मी इंजन की चपेट में आ गए। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटे लगी और मौत हो गई है। मारे गए गैंगमैन की पहचान संतोष भाऊराव केदारे (उम्र 38 वर्ष), दिनेश सहादु दराडे (उम्र 35 वर्ष), कृष्णा आत्माराम अहिरे (उम्र 40 वर्ष), संतोष सुखदेव शिरसाठ (उम्र 38 वर्ष) के तौर पर हुई हैं। मृतकों में एक मनमाड का निवासी था।
इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारी व कर्मचारी मौके पर दौड़ पड़े। आक्रोशित कर्मचारियों ने ट्रेन रोक दी। कुछ देर के लिए ट्रैक को बाधित कर प्रदर्शन किया। जिस वजह से गोदावरी एक्सप्रेस 20 मिनट तक रुकी रही। टॉवर के चालक से भी मारपीट की खबर है। हालांकि रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिती पर काबू पाया।