मिली जानकारी के मुताबिक, 12 साल के मोहित विजय अहिरे ने अपनी बहादुरी और बुद्धिमत्ता के बल पर न केवल खुद को बचाया बल्कि तेंदुआ भी सुरक्षित पकड़ा गया। यह घटना मंगलवार सुबह साढ़े 7 बजे के करीब मालेगांव-नामपुर रोड पर स्थित साईं सेलिब्रेशन वेडिंग हॉल में हुई।
यह पूरी घटना उस कमरे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि मोहित सोफे पर बैठकर मोबाइल फोन में गेम खेल रहा है। तभी अचानक तेंदुआ उसके सामने से ही कमरे में प्रवेश करता है। जैसे ही तेंदुआ थोड़ा आगे बढ़ता है मोहित बिना एक पल का भी समय गंवाएं चुपचाप कमरे का दरवाजा बंद कर देता है। फिर परिवार वालो को इसकी जानकारी देता है।
मोहित अहिरे के पिता विवाह हॉल के सुरक्षा गार्ड है। बच्चे ने बताया कि तेंदुआ लगभग एक फुट की दूरी पर था जब वह उसके पास से गुजरा और हॉल के कार्यालय में अंदर की ओर चले गया।
उस समय मोहित विवाह हॉल के बुकिंग कार्यालय के प्रवेश द्वार के पास एक सोफे पर बैठा था और मोबाइल पर गेम खेल रहा था। अचानक उसने तेंदुए को अपनी ओर आते देखा। हालाँकि, तेंदुए ने भी मोहित को नहीं देखा और आगे बढ़ गया। मोहित की इस बहादुरी की हर कोई तारीफ कर रहा है।
बताया जा रहा है कि सुबह में तेंदुए को पास के रिहायशी इलाके में देखा गया था। पुलिस और वन कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय निवासी तेंदुए का पता लगाने की कोशिश कर रहे थे। मोहित ने अपने पिता को बताया कि उसने कार्यालय के अंदर एक तेंदुए को बंद किया है। फिर वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मालेगांव रेंज के वन अधिकारी वैभव हिरय ने कहा, “जब लड़के ने शादी के हॉल के कार्यालय में पांच वर्षीय नर तेंदुए को बंद किया तो हमारे कर्मी पास में थे। हमने तुरंत नासिक शहर से एक टीम को बुलाया और तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ा गया।“
अधिकारी ने कहा कि पहले भी इलाके में तेंदुए देखे गए हैं क्योंकि आसपास कृषि क्षेत्र हैं और मौसम नदी भी कुछ ही किमी दूरी पर बहती है। इस बीच, मोहित अहिरे की बहादुरी और सूझबूझ की शहरभर में चर्चा हो रही है।