मुंबई

Nashik Bus Accident: बस अग्निकांड में 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, 12 यात्रियों की गई थी जान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।

मुंबईOct 09, 2022 / 11:24 am

Dinesh Dubey

नासिक बस अग्निकांड

Nashik Bus Fire: महाराष्ट्र के नासिक शहर में औरंगाबाद रोड पर शनिवार को भीषण दुर्घटना हो गया। इस हादसे में लग्जरी बस में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर आडगाव पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और ट्रक ड्राइवर को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नासिक शहर में शनिवार तड़के ट्रक से टक्कर के बाद एक लक्जरी बस जलकर खाक हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसा सुबह लगभग सवा पांच बजे नासिक-औरंगाबाद हाईवे पर नांदुर नाके पर हुआ। पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल से निजी बस मुंबई जा रही थी। इस हादसे में कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

Shiv Sena: बालासाहेब की फोटो शेयर कर उद्धव ठाकरे बोले- जीत के दिखाएंगे; आदित्य ने शिंदे गुट पर किया कटाक्ष

इस बीच हादसा इतना भीषण था कि बस पूरी तरह जल गई। ट्रक का डीजल टैंक क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे सड़क पर डीजल फैल गया। यातायात अधिकारियों ने अनुमान जताया है कि इंजन के गर्म होने की वजह से बस में आग लगने की संभावना है। चूंकि सुबह में एक्सीडेंट हुआ, तब सड़क पर दोनों वाहन तेज गति से चल रहे थे।
इस हादसे के संबंध में ट्रक चालक रामजी यादव और दीपक शेंड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आडगाव पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर रामजी यादव को गिरफ्तार कर लिया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी नासिक में बस दुर्घटना-स्थल का दौरा किया। उन्होंने इस दुर्घटना में घायल हुए यात्रीयों के साथ बातचीत करने व उनका हाल जानने के लिये मुख्यमंत्री नासिक जिला सामान्य अस्पताल भी गए। सीएम ने मृतकों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।

Hindi News / Mumbai / Nashik Bus Accident: बस अग्निकांड में 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, 12 यात्रियों की गई थी जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.