मुंबई

महाराष्ट्र: नांदेड़ पुलिस पर VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप, API पर गिरी गाज

Nanded Police Viral Video: पिटाई का सनसनीखेज वीडियो सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी किरण बिचेवार ने इस्लापुर के एपीआई रघुनाथ शेवाले के खिलाफ गृह मंत्री, पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिदेशक को लिखित शिकायत की है।

मुंबईFeb 12, 2023 / 07:25 pm

Dinesh Dubey

नांदेड़ में बजरंग दल और VHP के कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप

Nanded Police API Raghunath Shewale Viral Video: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ जिले (Nanded News) से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां एक पुलिस अधिकारी पर गोवंश वध के खिलाफ आवाज उठाने वाले बजरंग दल (Bajrang Dal) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस्लापुर पुलिस के एपीआई रघुनाथ शेवाले कथित तौर पर कार्यकर्ताओं को पिटते हुए नजर आ रहे है।
नांदेड़ जिले के इस्लापुर पुलिस के एपीआई रघुनाथ शेवाले पर सारे आम चार युवकों को अर्ध नग्न कर पट्टे से पीटने का आरोप है। मिली जानकारी के मुताबिक, एपीआई रघुनाथ शेवाले के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने एक्शन लिया है। विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक पीड़ित युवा बजरंग दल और वीएचपी के कार्यकर्ता हैं। उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने 1 फरवरी को किनवट तालुका में मवेशियों से लदे एक ट्रक को पकड़ा था।
यह भी पढ़ें

पत्रकार शशिकांत के परिवार को 25 लाख की मदद, बेटे को पक्की नौकरी देगी महाराष्ट्र सरकार

पिटाई का सनसनीखेज वीडियो सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी किरण बिचेवार ने इस्लापुर के एपीआई रघुनाथ शेवाले के खिलाफ गृह मंत्री, पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिदेशक को लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहे गौ रक्षकों ने कसाईखाने ले जा रहे मवेशियों के वाहन को रोक दिया था। तब इस ट्रक से तीन गायों को छुड़ाया गया था।
इस्लापुर पुलिस ने इस मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ स्तर पर शिकायत की। जिस वजह से इस्लापुर पुलिस को कसाइयों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस बात से नाराज होकर इस्लापुर थाने के एपीआई रघुनाथ शेवाले ने कथित तौर पर चार गौरक्षकों को हिरासत में लिया और उन पर मारपीट का आरोप लगाकर आम जनता के सामने पट्टे से बर्बरता से पीटा।
नांदेड़ के एसपी श्रीकृष्ण कोकाटे ने बताया कि इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद एपीआई रघुनाथ शेवाले को थाने से हटा कर कंट्रोल रूम में भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र: नांदेड़ पुलिस पर VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप, API पर गिरी गाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.