scriptमहाराष्ट्र के बिजनेसमैन ने खेला ऑनलाइन जुआ, 5 करोड़ रुपये जीते, 58 करोड़ रुपये गंवाए, सट्टेबाज फरार! | Maharashtra Nagpur businessman gambled online won Rs 5 cr lost Rs 58 cr bookie absconded | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र के बिजनेसमैन ने खेला ऑनलाइन जुआ, 5 करोड़ रुपये जीते, 58 करोड़ रुपये गंवाए, सट्टेबाज फरार!

Betting App Fraud: पुलिस को सट्टेबाज (Cricket Bookie) के घर पर छापेमारी में 17 करोड़ रुपये नकद, 4 किलो सोना और 200 किलो चांदी मिली। फ़िलहाल आरोपी फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुंबईJul 23, 2023 / 04:22 pm

Dinesh Dubey

gondia_cricket_bookie_raid.jpg

महाराष्ट्र में सट्टेबाज के घर पर पुलिस ने मारी रेड

Maharashtra Nagpur News: महाराष्ट्र में गोंदिया (Gondia) के एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाज (Cricket Bookie) ने एक व्यवसायी को नकली सट्टेबाजी ऐप्स (Betting App) में निवेश करने का झांसा देकर उससे 58 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। इस मामले में नागपुर (Nagpur) पुलिस ने काका चौक स्थित सट्टेबाज के आवास पर छापा मारा और 17 करोड़ रुपये से अधिक नकद, लगभग 4 किलो सोना और 200 किलो चांदी जब्त की। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी अपने घर से भाग गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद नागपुर पुलिस की टीम ने छानबीन शुरू की। तब संदिग्ध सट्टेबाज अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन (Sontu Navratan Jain) का नाम सामने आये। जिसके बाद पुलिस टीम गोंदिया शहर में स्थित उसके आवास तक पहुंची। लेकिन छापेमारी से ठीक पहले आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस को शक है कि सट्टेबाज सोंटू दुबई भाग गया है।
यह भी पढ़ें

अजित पवार को लेकर संजय राउत ने की बड़ी भविष्यवाणी, शिंदे की शिवसेना को दी ये नसीहत

नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार (Amitesh Kumar) ने कहा, ‘शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी सोंटू जैन ने शिकायतकर्ता व्यवसायी को ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच दिया और उन्हें ऑनलाइन जुआ खेलने के लिए मनाया। हालांकि पहले व्यवसायी झिझक रहा था, लेकिन बाद में उसने जैन की बात मान ली और हवाला व्यापारी के माध्यम से ठग को आठ लाख रुपये दे दिये।’
नागपुर सीपी ने बताया कि जैन ने व्यवसायी को ऑनलाइन जुआ अकाउंट खोलने के लिए व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। व्यवसायी को खाते में आठ लाख रुपये भी जमा मिले और उसने जुआ खेलना शुरू कर दिया। शुरु में व्यवसायी ने लगभग पांच करोड़ रूपये जीते और फिर उसे भारी नुकसान हुआ। व्यवसायी को 58 करोड़ रुपये का चूना लगा।
जब व्यवसायी को शक हुआ तो उसने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन सट्टेबाज ने पैसे वापस देने से मना कर दिया। फिर व्यवसायी ने साइबर पुलिस में सट्टेबाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने गोंदिया में जैन के आवास पर छापेमारी अभियान चलाया।
https://twitter.com/ANI/status/1682967323005825025?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र के बिजनेसमैन ने खेला ऑनलाइन जुआ, 5 करोड़ रुपये जीते, 58 करोड़ रुपये गंवाए, सट्टेबाज फरार!

ट्रेंडिंग वीडियो