वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद नागपुर पुलिस की टीम ने छानबीन शुरू की। तब संदिग्ध सट्टेबाज अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन (Sontu Navratan Jain) का नाम सामने आये। जिसके बाद पुलिस टीम गोंदिया शहर में स्थित उसके आवास तक पहुंची। लेकिन छापेमारी से ठीक पहले आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस को शक है कि सट्टेबाज सोंटू दुबई भाग गया है।
नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार (Amitesh Kumar) ने कहा, ‘शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी सोंटू जैन ने शिकायतकर्ता व्यवसायी को ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच दिया और उन्हें ऑनलाइन जुआ खेलने के लिए मनाया। हालांकि पहले व्यवसायी झिझक रहा था, लेकिन बाद में उसने जैन की बात मान ली और हवाला व्यापारी के माध्यम से ठग को आठ लाख रुपये दे दिये।’
नागपुर सीपी ने बताया कि जैन ने व्यवसायी को ऑनलाइन जुआ अकाउंट खोलने के लिए व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। व्यवसायी को खाते में आठ लाख रुपये भी जमा मिले और उसने जुआ खेलना शुरू कर दिया। शुरु में व्यवसायी ने लगभग पांच करोड़ रूपये जीते और फिर उसे भारी नुकसान हुआ। व्यवसायी को 58 करोड़ रुपये का चूना लगा।
जब व्यवसायी को शक हुआ तो उसने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन सट्टेबाज ने पैसे वापस देने से मना कर दिया। फिर व्यवसायी ने साइबर पुलिस में सट्टेबाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने गोंदिया में जैन के आवास पर छापेमारी अभियान चलाया।