मुंबई

महाविकास आघाडी में कांग्रेस-NCP के बीच बढ़ी दूरियां? नाना पटोले ने वज्रमुठ सभा से पहले किया आगाह

Nana Patole on Jayant Patil: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इस पृष्ठभूमि में कहा, अगर कोई दिन में सपने देखना चाहता है तो उसे सपने देखने दो, हमारी कांग्रेस इस समय महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान दे रही है।

मुंबईMay 01, 2023 / 07:08 pm

Dinesh Dubey

नाना पटोले और शरद पवार

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े घटनाक्रम हो रहे हैं। इसी बीच नेताओं का दलबदल भी बढ़ गया है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के सियासत के केंद्र बिंदु बने हुए हैं। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री पद को लेकर भी जोरदार चर्चा चल रही हुई।
कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई थी। उसके बाद अटकलों का दौर और तेज हो गया। हाल ही में एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री एनसीपी से होगा। इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें

APMC Election Result: महाराष्ट्र एपीएमसी चुनाव की हॉट सीटों का क्या रहा हाल? जानें कौन जीता और हारा


‘दिन में सपने देखने दो’

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री पद को लेकर दावे-प्रतिदावे किये जा रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इस पृष्ठभूमि में कहा, अगर कोई दिन में सपने देखना चाहता है तो उसे सपने देखने दो, हमारी कांग्रेस इस समय महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान दे रही है। अभी जल्दी में कोई चुनाव नहीं हैं। जो भी बीजेपी के खिलाफ है वह हमारा मित्र है, इसलिए हम एकजुट होकर लड़ रहे हैं।” नाना पटोले ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है।

NCP पर साधा निशाना?

नाना पटोले ने एनसीपी के बीजेपी के साथ जाने की चर्चाओं पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “कौन क्या कर रहा है, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। अगर कोई सत्ता के लिए कुछ निर्णय ले रहा है तो लेने दें। हमारी स्थिति स्पष्ट है। हम अपने तरीके से काम कर रहे हैं।”
इस बीच, महाराष्ट्र दिवस के मौके पर आज शाम मुंबई में होने वाली वज्रमुठ सभा पर कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, आज वज्रमुठ रैली काफी धमाकेदार होगी। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे और सहयोगी दलों के कार्यकर्ता भी आएंगे। सारी व्यवस्था की गई है। आज की वज्रमुठ सभा ऐतिहासिक होगी।

मतभेद के बावजूद साथ काम करना चाहिए- पवार

पिछले महीने एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के घटक दलों को एकजुट होकर काम करना चाहिए, भले ही उनके अलग-अलग विचार हों। मुंबई में पवार ने मीडियाकर्मियों से बाचतीत में कहा था कि गठबंधन की एकता के लिए कुछ कार्यक्रम तय किए गए हैं।
एक मराठी न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू में शरद पवार ने कहा था कि उद्धव ठाकरे ने एमवीए के अपने सहयोगियों से सलाह किये बिना जून 2022 में मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था। पवार के इस बयान के बाद उद्धव ठाकरे ने पवार के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी।

Hindi News / Mumbai / महाविकास आघाडी में कांग्रेस-NCP के बीच बढ़ी दूरियां? नाना पटोले ने वज्रमुठ सभा से पहले किया आगाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.