scriptमहाविकास आघाडी में मतभेद! नाना पटोले बोले- नहीं बनी बात तो, हमारा भी प्लान तैयार | Maharashtra MVA crisis congress nana patole said if aghadi break congress second plan is ready | Patrika News
मुंबई

महाविकास आघाडी में मतभेद! नाना पटोले बोले- नहीं बनी बात तो, हमारा भी प्लान तैयार

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा, मुख्यमंत्री जनता तय करती है। इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। लोगों के मुद्दे अहम हैं। अभी चुनाव नहीं हैं, इसलिए मुख्यमंत्री पद पर चर्चा करने का कोई कारण नहीं है।

मुंबईApr 26, 2023 / 01:16 pm

Dinesh Dubey

nana_patole_sharad_pawar.jpg

नाना पटोले और शरद पवार

Nana Patole on MVA Alliance: महाराष्ट्र की राजनीति में क्या फिर से बड़ा बदलाव आने वाला है? क्या विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाडी (MVA) में बड़ी फूट पड़ने वाली है? पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार की टिप्पणी और उस पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया, इसी तरफ इशारा कर रही है। हाल ही में वरिष्ठ नेता पवार ने एमवीए के भविष्य को लेकर एक बड़ा बयान दिया। शरद पवार ने कहा है कि आज महाविकास अघाडी है लेकिन कल रहेगी या नहीं इसका पता अभी नहीं है। उनके इस बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई थी। पवार के बयान से गठबंधन के टूटने की भी चर्चा शुरू हो गई। बाद में खुद शरद पवार ने सफाई देते हुए कहा की उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।
एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार के स्पष्टीकरण के बाद भी एमवीए में दरार को लेकर चर्चा थमी नहीं है। अब महाविकास अघाडी को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने अहम टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, ‘सभी को साथ लेकर चलने की हमारी पूरी कोशिश हैं। हम महाविकास अघाडी (एनसीपी-कांग्रेस-उद्धव गुट) के रूप में एक साथ लड़ने का इरादा रखते हैं। लेकिन अगर किसी वजह से गठबंधन नहीं होता है, तो हमारी भविष्य की सभी योजनाएं तैयार हैं।‘ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले के इस बयान से ‘एमवीए की एकता’ पर एक बार बहस छिड़ गई है।
यह भी पढ़ें

देवेंद्र फडणवीस डिप्रेशन में हैं… संजय राउत ने फिर किया सनसनीखेज दावा


‘कांग्रेस का प्लान तैयार’

नाना पटोले ने मीडिया के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस का दूसरा प्लान तैयार होने की बात कहकर महाविकास अघाडी के अन्य दलों यानी एनसीपी और शिवसेना (उद्धव गुट) को अपना कड़ा रुख बताया है। पटोले के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता के बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

जिसके विधायक ज्यादा होंगे वो बनेगा CM- कांग्रेस

मालूम हो कि महाराष्ट्र में कई जगहों पर अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री बताते हुए बैनर लगाए गए हैं। नाना पटोले ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री जनता तय करती है। इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। लोगों के मुद्दे अहम हैं। अभी चुनाव नहीं हैं, इसलिए मुख्यमंत्री पद पर चर्चा करने का कोई कारण नहीं है। जब चुनाव आएंगे तो इस पर चर्चा होगी। नाना पटोले ने स्पष्ट कहा है कि जिस पार्टी के विधायक सबसे ज्यादा चुने जाएंगे उसी का मुख्यमंत्री बनेगा।

‘बीजेपी गलती से जीती’

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने आगे कहा “महाराष्ट्र की जनता ने गलती से बीजेपी के 105 विधायकों को जिताया। महाराष्ट्र में एक अभूतपूर्व स्थिति उत्पन्न हो गई है। बीजेपी विधायक को चुनना लोगों की गलती थी। बीजेपी अपने संख्याबल के सहारे मोहरे चलाने का काम कर रही है। लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाला है।“

Hindi News / Mumbai / महाविकास आघाडी में मतभेद! नाना पटोले बोले- नहीं बनी बात तो, हमारा भी प्लान तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो