राज्य सरकार जुलाई 2024 से इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में 1500 रुपये प्रति माह भेज रही है. इसी तरह मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की दिसंबर की भी 1500 रुपये की किस्त महिलाओं के खाते में जल्द ही भेजी जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार ने आचार संहिता लागू होने से पहले अक्टूबर महीने में ही योजना की पांचवीं किस्त (नवंबर महीने की) का एडवांस भुगतान कर दिया था। इसके चलते लाभार्थी महिलाएं अब लाडकी बहीण योजना (Ladli Behna Yojana) की छठवीं किस्त का इंतजार कर रही हैं।
कब आएगी अगली किस्त?
नागपुर में विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कहा, “…मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं, कोई संदेह न रखें, हमने जो वादे किए हैं, जो योजनाएं शुरू की हैं, एक भी योजना बंद नहीं होने दी जाएगी। लाडली बहनों ने महायुति पर प्यार बरसाया और जीतवाया। इस सत्र के खत्म होते ही दिसंबर की किस्त उनके खाते में जमा की जाएगी। लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के मानदंड नहीं बदले गए हैं।” हाल ही में फडणवीस सरकार ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें कीं, जिनमें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए 1,400 करोड़ रुपये का प्रावधान है।
यह भी पढ़ें