महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने गुरुवार को लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Scheme) के आवेदनों के वेरिफिकेशन की बात कही है। हालांकि अदिति तटकरे ने स्पष्ट किया कि लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) को लेकर सरकार के फैसले में कोई बदलाव नहीं होगा। न ही योजना के पात्रता संबंधित नियम बदले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं के पारिवार की आय ढाई लाख से कम है, उन्हें लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Yojana) का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें Ladli Behna Yojana: ‘लाडली बहनों’ की बढ़ी टेंशन! इन वजहों से हो सकती हैं अपात्र, नहीं मिलेंगे पैसे
अदिति तटकरे ने यह भी कहा कि प्रशासन कुछ आवेदनों का सत्यापन (वेरिफिकेशन) कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना को लेकर कुछ शिकायतें थीं. आधार कार्ड की डिटेल्स मिस मैच हो रही हैं। राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए तटकरे ने कहा कि अगर बैंक खाते पर नाम और आधार कार्ड पर लिखा नाम मेल नहीं खाता है तो उन महिलाओं को योजना का पैसा नहीं मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) के लिए एक सत्यापन प्रणाली तैयार की जा रही है। इस दौरान मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि सरकार की ओर से मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीन योजना को लेकर जो जीआर पहले जारी किया गया था, उसमें कोई बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा, कुछ महिलाओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दो आवेदन किए है। कुछ महिलाएं शादी के बाद दूसरी जगह रहने के लिए जा चुकी हैं। जिनके नाम पर ट्रैक्टर छोड़कर कोई अन्य वाहन है और उन्होंने लाडली बहना के लिए आवेदन किया है, उनका पता लगाने के लिए परिवहन विभाग से जानकारी मांगी जाएगी। अगर आधार कार्ड में नाम और बैंक अकाउंट में नाम में अंतर है तो वे आवेदक पात्र नहीं होंगे।